{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Gold Price Update: आज उलटे पांव दौड़ा सोने का भाव, 10 ग्राम गोल्ड पर घट गए इतने रुपए

 

Gold Price Update: नए साल पर सोने पर सोना स्थिर रहा लेकिन दूसरे दिन यानि आज 2 जनवरी को गोल्ड के रेट नीचे उतर गए हैं. आज सोने के भाव में 160 रुपए प्रति दस ग्राम की कमी दर्ज की गई है. वहीं चांदी के रेट में आज कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिला है. मगर पिछले एक हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सोने पर 980 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी दर्ज की जा चुकी है.

गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज सोने के रेट गिर गए हैं, इसलिए 22 कैरट वाला सोने का दाम 50,450 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव 55,040 रुपए प्रति दस ग्राम है. वहीं एक किलो चांदी लेने के लिए आपको 71,300 रुपए देने होंगे.

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने पर फटी तेजी

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. अमेरिका में सोना 3.51 डॉलर की तेजी के साथ 1,827.41 डॉलर प्रति औंस और चांदी का कारोबार 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 24.02 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

मिस्ड काल देकर जानें सोने के रेट

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को छोड़कर 22 कैरेट और 18 कैरेट वाले गोल्ड के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. फिर कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपको रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: लेटेस्ट ट्रेंड में हैं सोने की चेन के ये डिजाइंस, खूबसूरत इतने की सब करेंगे नोटिस

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट