{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Gold Price Update: देव दिवाली में चांदी की चमक हुई तेज, सोने के दाम गिरे, जानें सर्राफा बाजार का हाल

 

Gold Price Update: देव दिवाली के मौके पर सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिले. कई जगह सोने-चांदी की दुकानें बंद रहीं जिसके चलते खरीदारी कम देखने को मिली है. आज यानि 9 नवंबर 2022 को सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. (Gold Price Update) भारतीय बाजार में सोने का भाव गिर गया है.

वहीं, चांदी में तेजी देखी जा रही है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव हो रहा है. गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक रेट घटने के बाद आज 22 कैरट सोने का दाम 46,800 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 46,900 रुपये प्रति दस ग्राम है. बता दें कि इस समय सोने का रेट नीचे चल रहा है अगर लेने का मन बना रहे हैं तो देर न करें.

चांदी के भाव आसमान पर

बात की जाए चांदी (Silver Price in India) के रेट की तो आज चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली है. इसलिए आज 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 60,850 रुपए देने होंगे. बता दें कि चांदी खरीदने के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइये क्योंकि चांदी का आज का भाव काफी तेज है.

Image credits: Pixabay

Gold Price Update Today (Sone Ka Bhav)

शहर का नाम 22 कैरट का भाव (10 gm) 24 कैरट का भाव (10 gm)
चेन्नई {Chennai} 47,580 51,900
मुंबई {Mumbai} 46,800 51,050
दिल्ली {Delhi} 46,950 51,200
कोलकाता {Kolkata} 46,800 51,050
बैंगलोर {Bangalore} 46,850 51,100
हैदराबाद {Hyderabad} 46,800 51,050
केरल {Kerala} 46,800 51,050
पुणे {Pune} 46,830 51,080
वडोदरा {Vadodara} 46,830 51,080
अहमदाबाद {Ahmedabad] 46,850 51,100
लखनऊ {Lucknow} 46,950 51,200

कैसे पहचानें सोना असली है या नकली?

कई बार हमारे मन में यह प्रश्न उठता है कि सोने की शुद्धता कैसे जांचें? इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप उस पर लगा हॉलमार्क देखें, जिसे Bureau of Indian Standards (BIS) द्वारा सोने की शुद्धता जांचने के लिए दिया जाता है. जोकि कैरट के आधार पर अलग-अलग होता है.

जैसे 18 कैरट सोने पर 750, 21 कैरट पर 875 और 22 कैरट सोने पर अधिकतर 916 लिखा होता है. जबकि 23 कैरट पर 958 और 24 कैरट सोने पर 999 लिखा होता है. इस प्रकार, सोना जितने अधिक कैरट का होगा, वह उतना ही शुद्ध होगा. इसी तरह से आप सोने की शुद्धता पहचान सकते हैं.

सोने की शुद्धता आप सरकार द्वारा बनाए गए बीआईएस केयर एप (BIS care app) की मदद से भी जांच सकते हैं. इस एप के जरिए आप ना केवल सोने की शुद्धता जांच सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.

क्या होता है 22 कैरट और 24 कैरट?

जहां 22 कैरट सोने में 9 प्रतिशत अन्य धातु मिली होती है, साथ ही इससे अन्य कई प्रकार के आभूषण भी बनाए जाते हैं। तो वहीं 24 कैरट सोना पूर्ण तरह से शुद्ध माना जाता है. जिसमें 99.9 प्रतिशत सोना पाया जाता है।

ये भी पढ़ें: Mustard Oil Price Update: कीमत अधिक बढ़ने से घट गई थी सरसों तेल की डिमांड, जानकारों की मानें तो उत्तर भारत में सबसे ज्यादा खपत

गोल्ड खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें

1. सोना खरीदते समय इन बातों का ध्यान रख सकते हैं आप

पक्का बिल जरूर लेंअगर आप इस धनतेरस या दिवाली के मौके पर सोना खरीद रहे हैं, तो ध्यान दें कि पक्का बिल जरूर लें। इससे होगा ये कि अगर आप आगे चलकर सोने को बेचते हैं या उसमें कुछ दिक्कत निकलती है, तो फिर ये बिल आपकी मदद कर सकता है। बस ध्यान रहे कि कच्चा नहीं बल्कि पक्का बिल लें।

2. होलमार्क देखें

अगर आप सोने की खरीद कर रहे हैं, तो असली-नकली सोने में फर्क जरूर करें। वरना आपके साथ ठगी भी हो सकती है। इसके लिए हमेशा सोना खरीदते समय होलमार्क का निशान जरूर देखें। ये असली-नकली सोने के साथ ही इसकी शुद्धता की भी पहचान करता है।

3. टांके का ध्यान रखें

सोना खरीदते समय सबसे ज्यादा जरूरी ये भी है कि आप ये जानें कि आपके सोने में कितना टांका लगा है। दरअसल, जब सोने की ज्वेलरी बनती है, तो इसमें अलग से चांदी, तांबे, रांगा या अन्य धातुओं का टांका लगाते हैं। इसलिए ये जान लें कि आपके कितने ग्राम सोने में कितने ग्राम का टांका लगा है।

4. विश्वसनीय जगह से खरीदें

इस दिवाली या धनतेरस सोना खरीदते समय सिर्फ वहीं से सोना खरीदें जो विश्वसनीय जगह हों। आप किसी बड़े और नामी स्टोर से सोना खरीद सकते हैं, लेकिन किसी ऐसी जगह से सोना न खरीदें जहां आपके साथ धोखा हो जाए।

ये भी पढ़ें- SBI: करोड़ों खाताधारकों की हुई बल्ले-बल्ले! आपके भी है बेटी तो SBI शादी और पढ़ाई के लिए देगा पूरे 15 लाख