Gold & Silver Price: आज महंगा हुआ सोना और चांदी, जानिए दिवाली से पहले गोल्ड लेना सही रहेगा या नहीं?

 
Gold & Silver Price: आज महंगा हुआ सोना और चांदी, जानिए दिवाली से पहले गोल्ड लेना सही रहेगा या नहीं?

Gold & Silver Price: त्योहारी सीजन होने के चलते सोने और चांंदी की मांग में भी बाजार के हिसाब से बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसके कारण गोल्ड और सिल्वर के भाव में भी इजाफा दर्ज किया गया है. वहीं आज यानि सोमवार को सोने पर 100 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई है जबकि चांदी के भाव में 400 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है. वहीं कई लोग सोने पर निवेश करने की सोच रहे हैं लेकिन भाव कम होने का इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस समय सोने को लेकर एक्सपर्ट का क्या कहना है...

दरअसलस, यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स ने हाल ही में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) से संबंधित सितंबर के लिए मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी किए हैं. इस रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि सीपीआई-शहरी (सीपीआई-यू) ने उम्मीदों को पार करते हुए 0.4 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद फ़िलाडेल्फ़िया का विनिर्माण व्यवसाय दृष्टिकोण अक्टूबर में 23.8 की रीडिंग गिर गया, जो कि सितंबर के महीने में 30.7 के रीडिंग से नीचे था. भारत में त्योहारी मांग के साथ रिपोर्ट ने पिछले शुक्रवार को सोने की कीमतों में अत्यधिक उतार-चढ़ाव किया. इससे साफ है कि सोने के रेट कम होने के बजाय दिवाली पर बढ़ने की उम्मीद है. इसलिए अगर आप सोना लेने की सोच रहे हैं देर न करें.

गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज यानि सोमवार को 22 कैरट वाला सोना 46,760 रुपये और 24 कैरट वाले सोने के दाम 47,760 रुपये प्रति दस ग्राम पर हैं. इसके अलावा चांदी की बात करें तो एक किलों चांदी लेने के लिए आपको आज 66,000 रुपये देने होंगे. दिल्ली, मुंबई, जयपुर और लखनऊ में इसके रेट यही रहते हैं. जबकि चेन्नई, कोयंबटूर औऱ केरल में रेट अधिक रहते हैं.

भारत की पहली और एकलौती इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर ऐसे करवाती हैं फिल्मों में INTIMATE सीन

https://youtu.be/jCY3lrAYblk

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले SpiceJet ने अपने ग्राहकों को दी सुविधा, 31 अक्टूबर से 28 नई उड़ानें होंगी शुरू

Tags

Share this story