Gold & Silver Price: दो दिनों में सोने और चांदी पर आई भयंकर गिरावट, 940 रुपये सस्ता मिल रहा गोल्ड

 
Gold & Silver Price: दो दिनों में सोने और चांदी पर आई भयंकर गिरावट, 940 रुपये सस्ता मिल रहा गोल्ड

Gold & Silver Price: अगर आप सोने और चांदी पर निवेश करने की सोच रहे हैं तो जरा ठहर जाइए वरना आपका नुकसान भी हो सकता है. क्योंकि पिछले दो दिनों के भाव पर अगर आप नजर डालें तो सोने (Gold) और चांदी पर भयंकर गिरावट दर्ज की गई है. पिछले दो दिनों यानि आज और कल के हिसाब से देखें तो सोने के भाव में 940 रुपये की कमी देखी गई है. इस हिसाब से देखा जाए तो आज यानि शुक्रवार को 22 कैरट वाला 10 ग्राम सोना 45,390 और 24 कैरट वाला सोना 46,390 रुपये का दस ग्राम मिल रहा है.

वहीं चांदी (Silver) की बात करें तो इसके भाव में आज और कल के दिनों में 1,800 रुपये की कमी देखी गई है. जबकि चांदी पर 15 सितंबर को केवल 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं आज अगर आप 1 किलोग्राम चांदी खरदते हैं तो इसके लिए आपको 61,600 रुपये देने होंगे. हालांकि चेन्नई, कोयंबटूर और केरल में अगर आप आज चांदी खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 65,900 देने पड़ेंगे.

WhatsApp Group Join Now

सोने और चांदी की कीमतों को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि दीपावली की तरफ सोने के दाम में तेजी आने की उम्मीद है. इसके अलावा चांदी में फिर से तेजी दिख सकती है. इसलिए अगर आप सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा ठहर के खरीदें.

https://www.youtube.com/embed/OdmM5lWhY7A

घर बैठे चेक करें सोने के दाम

आपको बता दें अगर आप घर बैठे सोने के रेट (Gold Rate) चेक करना चाहते हैं तो केवल आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आएगा, जिसमें आप अपने शहर के नए रेट्स देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सोना लुढ़का! 22 कैरट सोना पहुंचा ₹45,780 तो 24 कैरट सोना हुआ 50,350 हज़ार, जानें अपने शहरों का हाल

Tags

Share this story