Gold & Silver Price: 2 महीने में 1,200 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें गोल्ड खरीदने का सही समय

 
Gold & Silver Price: 2 महीने में 1,200 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें गोल्ड खरीदने का सही समय

Gold & Silver Price: सोना और चांदी के दाम में पिछले कई दिनों से गिरावट ही नजर आ रही है. जिसके कारण दुकानदारों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जबकि एक साल पहले सोने (Gold) और चांदी (Silver) के दाम 56,000 पर पहुंच गए थे लेकिन पिछले दो महीनों की बात करें तो सोने के दाम में काफी गिरावट नजर आ रही है. जबकि चांदी का हाल भी यही है.

आज सोने (Gold) पर 40 रुपये की बढ़ोतरी होने के बाद 22 कैरट वाले सोने के दाम 45,280 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं. जबकि दो महीने पहले यानी 26 जुलाई 2021 को सोने का रेट 46,500 रुपये पर था. इस हिसाब से देखा जाए तो अब तक सोने पर 1,220 रुपये की कमी देखी जा चुकी है. जबकि चांदी के दाम में भी अच्छी खासी गिरावट इन दिनों चल रही है.  

WhatsApp Group Join Now

गुड्स रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक आज यानि सोमवार को सोने के दाम में मामूली सी 40 रुपये की तेजी आई है. इसके हिसाब से 22 कैरट वाले सोने का भाव 45,280 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 46,280 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. इसके अलावा चांदी का बात करें तो आज इस पर 350 रुपये की गिरावट के साथ 60,250 रुपये की एक किलोग्राम पर आ गई है.

जानें गोल्ड खरीदने का सही समय

वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि साल 2020 के आखिर तक सोने के दाम अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुके हैं. जबकि इन दिनों सोने के भाव काफी लगभग 9,000 से अधिक रुपये नीचे चल रहे हैं. इसलिए अगर आप अपना निवेश करने की सोच रहे हैं कर लें क्योंकि सोने के दाम में त्योहार तक तेजी आने की उम्मीद है. वहीं यह भी माना जा रहा है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो एक बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ महंगा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: इस महीने निपटा लें अपने सारे काम, October में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Tags

Share this story