Gold & Silver Price: 1,006 रुपये तक सस्ता हुआ सोना, जानें अगले दो साल पर एक्सपर्ट का कहना

 
Gold & Silver Price: 1,006 रुपये तक सस्ता हुआ सोना, जानें अगले दो साल पर एक्सपर्ट का कहना

Gold & Silver Price: सोने और चांदी के दाम रोजाना बाजार के हिसाब से बदलते रहते हैं. पिछले दो दिनों से सोने और चांदी की चमक फीकी पड़ती जा रही है. वहीं अगर देखा जाए तो सोने (Gold) पर पिछले एक महीने में जबरदस्त गिरावट हुई है. मतलब एक महीने पहले यानि 30 जुलाई को सोने के रेट की तुलाना आज के भाव से करें तो गोल्ड 1,006 रुपये सस्ता हो गया है. इसके अलावा चांदी (Silver) की बात करें तो यह पिछले एक महीने में 4,256 रुपये प्रति किलो नीचे गिरी है.

गुड्स रिटर्न से लिए गए आंकड़ों के मुताबिक 22 कैरट वाले सोने (Gold) के दाम आज यानि मंगलवार को 46,380 रुपये और 24 कैरट वाले सोने के रेट 47,380 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं. पिछले दो दिनों में सोने पर 280 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं चांदी (Silver) के भाव देखें तो एक किलोग्राम चांदी आज 63,500 रुपये की हो गई है. पिछले दो दिनों में चांदी पर 300 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.

WhatsApp Group Join Now

'दो साल तक सोने में रहेगी तेजी'

Gold & Silver Price: 1,006 रुपये तक सस्ता हुआ सोना, जानें अगले दो साल पर एक्सपर्ट का कहना

वहीं सोने के लेकर केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि अगले दो साल तक सोने में तेजी रहेगी. क्योंकि पिछले 20 साल के रिकॉर्ड को देखें तो सोने के रेट में जब तेजी आती है तो दो से 4 साल तक रहती है. फिर वह चाहे साल 2,000 से लेकर 2004 की तेजी हो या फिर 2008 से 2011 की. इसलिए इस बार 2020 में सोने पर तेजी आई है जो कि 2022-23 तक रहने की उम्मीद है.

अगर आप सोना खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो देर न करें क्योंकि फिलहाल सोने के दाम पहले के मुकाबले कम हो गए हैं. लेकिन सोना लेने से पहले आज के दाम जरूर पता कर लें. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि शादियों के सीजन में सोना न खरीदें क्योंकि ऐसे में सोने के दाम काफी ज्यादा रहते हैं.

ये भी पढ़ें: वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को ये एयरलाइंस दे रही ‘Buy One Get One’ का ऑफर

Tags

Share this story