Gold & Silver Price: पिछले दो दिनों में 430 रुपये घटा सोना, चांदी पर तीन दिनों में बढ़े 1,700

 
Gold & Silver Price: पिछले दो दिनों में 430 रुपये घटा सोना, चांदी पर तीन दिनों में बढ़े 1,700

Gold & Silver Price: बाजार की मांग के हिसाब से सोने (Gold) औऱ चांदी (Silver) के भाव बढ़ते और घटते रहते हैं. लेकिन अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो खरीद लें क्योंकि आने वाले समय में सोने के दाम बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि पिछले दो दिनों में सोने पर 430 रुपये घटे हैं. वहीं चांदी की बात करें को केवल आज ही चांदी की चमक में कमी आई है. इससे पहले बुधवार को चांदी पर काफी रेट बढ़े थे.

चांदी (Silver) के रेट 23 से 25 अगस्त तक जबरदस्त तरीके से बढ़े हैं. इन तीन दिनों में चांदी पर 1,700 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि आज 200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं एक्सपर्ट की मानें तो सोने और चांदी के दाम आने वाले समय बढ़ सकते हैं. उनका कहना है कि अगर आगे तीसरी लहर आती है तो सोने के दाम बढ़ सकते हैं. बाजार की मांग के हिसाब से जब सोने का उत्पादन नहीं होता है. तो इसके दाम बढ़ना जरूरी हो जाता है.

WhatsApp Group Join Now

पिछले साल कोरोना संकट के चलते लोगों ने सोने में भारी निवेश किया था. अगस्त 2020 में एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने की कीमत 56,191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी. जिससे लोगों के पसीने छूट गए थे. लोगों को सोना खरीदना काफी मुश्किल हो रहा था.

हालांकि पिछले साल सोने ने 43% का रिटर्न दिया था. उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोने में 25 फीसदी की गिरावट आई है. सुबह के कारोबार में एमसीएक्स पर सोना 47,138 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था, जो अभी भी 9,053 रुपये सस्ता है.

ये भी पढ़ेंं: हर घर में लगेंगे प्रीपेड बिजली मीटर! बल्व जलाने के लिए मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज, जानें क्या है योजना

Tags

Share this story