Gold & Silver Price: सोने पर आई 10,000 रुपये की गिरावट! चांदी के भाव पर टूटे 1,400 रुपये

 
Gold & Silver Price: सोने पर आई 10,000 रुपये की गिरावट! चांदी के भाव पर टूटे 1,400 रुपये

Gold & Silver Price: बाजार में सन्नाटा छाए रहने से सोने (Gold) और चांदी (Silver) पर पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. इसलिए अगर आप सोने खरीदकर अपना पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं तो देर न करें क्योंकि इन दिनों सोना पहले के मुकाबले 10,000 रुपये तक कम चल रहा है. वहीं आज यानि बृहस्पतिवार को सोने की कीमत में 120 रुपये की कमी आने के बाद 22 कैरट वाला सोना 46,000 रुपये तक हो गया है.

वहीं अगर हम बात करें पिछले साल की. जिस समय कोरोना संकट देश पर तेजी से मंडरा रहा था. इस कारण उस समय लोगों ने सोने पर जमकर निवेश किया था. उन दिनों यानि अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,191 रुपये पर चल रहा था. जबकि अब सोना सितंबर में 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है इस हिसाब से देखा जाए तो सोना करीब 10,131 रुपये सस्ता मिल रहा है.

WhatsApp Group Join Now

चांदी की चमक पड़ी फीकी

Gold & Silver Price: सोने पर आई 10,000 रुपये की गिरावट! चांदी के भाव पर टूटे 1,400 रुपये

वहीं चांदी (Silver) की चमक पिछले तीन दिनों कुछ ज्यादा ही फीकी पड़ी है. चांदी के भाव पिछले तीन दिन पहले यानि 6 सितंबर को 65,300 रुपये पर चल रहा था जबकि आज यानि बृहस्पतिवार को इसका भाव 63,900 रुपये पर आ गिरा है. इस हिसाब से देखा जाए तो चांदी पर कम से कम 1,400 रुपये की कमी आई है. इसलिए अगर आप चांदी लेने चाहते हैं कि फटाफट खरीद लें.

आपको बता दें कि सोने और चांदी के दाम बाजार की मांग से बढ़ते और घटते रहते हैं. हालांकि इनके दाम बढ़ने के कई और भी कारण होते हैं. सोने के दाम बढ़ने की उम्मीद त्योहार और पर्व के समय पर ज्यादा होती है क्योंकि इस समय सोने का उत्पादन इतना नहीं हो पाता है और इसकी मांग अधिक होती है. जिसके कारण इसके दाम बढ़ने की संभावना ज्यादा रहती है.

ये भी पढ़ें: Vaccine नहीं लगवाई तो हाथ से जाएगी नौकरी या सैलरी, इन दो एयरलाइसों ने जारी किया फरमान

Tags

Share this story