Gold & Silver Price: आज 11,000 रुपये सस्ता मिल रहा है सोना, हाथ से न जाने दें ये मौका, जानें ताजा भाव

 
Gold & Silver Price: आज 11,000 रुपये सस्ता मिल रहा है सोना, हाथ से न जाने दें ये मौका, जानें ताजा भाव

Gold & Silver Price: सोने और चांदी के दाम में पिछले दिनों हुई बढ़ोतरी के बाद से आज एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है. वहीं आज यानि मंगलवार को सोन के भाव में 240 की कमी देखी गई है. इसलिए अब 22 कैरट वाले 10 ग्राम सोने (Gold) की कीमत 45,040 रुपये और 24 कैरट वाले सोने के दाम 46,040 रुपये पर आ गया है. जबकि चांदी (Silver) पर आज 150 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.

पिछले साल 2020 में सोना (Gold) का भाव 56,200 रुपये पर पहुंच गया था. जबकि आज के समय में सोने का भाव नीचे गिरकर 45,000 के आसापास चल रहा है. इस हिसाब से देखा जाए तो सोना इन दिनों लगभग 11,000 रुपये सस्ता मिल रहा है. वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि अगर तीसरी लहर नहीं आती है तो सोना के दाम और नीचे की तरफ गिर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

वहीं आज यानि मंगलवार को दिल्ली में सोने का भाव 54 रुपये नीते चला गया है. राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव आज 45,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. इसके अलावा अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज सोने की कीमतों में कमी दर्ज की गई और ये 1,743 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.

इस कारण सोने के भाव में आ रही गिरावट

सोने की कीमत नीचे जाने का कारण एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया है. उनका कहना है कि अमेरिकी बॉन्‍ड के यील्‍ड में बढ़त के कारण सोने की कीमतें दबाव में आ गईं. इससे भारतीय बाजारों में सोने के दाम में कमी देखी गई है. इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस में कमेडिटी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी का कहना है कि डॉलर में मजबूती और यूएस ट्रेजरी यील्‍ड में उछाल होेने से सोने के भाव नीचे गिर रहे हैं.

ये भी देखें

https://www.youtube.com/embed/2Kqx-4ZFC5k

ये भी पढ़ें: आज HDFC के शेयर गिरे, SBI और Yes Bank के शेयर प्राइस में आया उछाल

Tags

Share this story