Gold & Silver Price: पिछले पांच दिनों से लुढ़क रहा सोने का भाव, 10 ग्राम लेने के लिए देने होंगे मात्र इतने रुपये

 
Gold & Silver Price: पिछले पांच दिनों से लुढ़क रहा सोने का भाव, 10 ग्राम लेने के लिए देने होंगे मात्र इतने रुपये

Gold & Silver Price: त्योहार के बाद बाजार इन दिनों काफी फीका चल रहा है. जिसके कारण सोने के दामों में पिछले पांच दिनों से गिरावट दर्ज होती जा रही है. जब बाजार में सोने (Gold) की मांग कम होती तो इसके भाव में कमी आना लाजमी होता है. गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले पांच दिनों से सोने पर 460 रुपये की कमी आई है. वहीं आज यानि शुक्रवार को 22 कैरट वाले सोने के दाम 46,200 और 24 कैरट वाले सोने के दाम 47,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है.

वहीं चांदी (Silver) के दाम की बात करें तो पिछले दो दिनों से चांदी की चमक काफी बढ़ गई है. जबकि इससे पहले इसके दामों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी. वहीं पिछले दो दिनों में चांदी के भाव में 600 रुपये का इजाफा हुआ है. आज यानि शुक्रवार को अगर आप 1 किलोग्राम चांदी खरीदते हैं तो उसके लिए आपको 63,600 रुपये देने होंगे. जबकि चेन्नई औऱ कोयबंटूर में सोना खरीदने पर आपको और अधिक रुपये में चुकाने पड़ेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Gold & Silver Price: पिछले पांच दिनों से लुढ़क रहा सोने का भाव, 10 ग्राम लेने के लिए देने होंगे मात्र इतने रुपये

आपको बता दें कि सोने (Gold) और चांदी (Silver) के दाम सभी शहरों में अलग-अलग होते हैं. इन पर होने वाले खर्चों को निकालने के बाद ही सोने की सही कीमत पता चल पाती है. इसलिए अगर आप सोना खरीदने के लिए बाजार या किसी दुकान पर जाएं तो सबसे पहले सोने के दाम ऑनलाइन अपने फोन पर चेक कर लें जिससे आपको ताजा भाव का पता चल सके.

मांग पर निर्धारित होते हैं सोने के रेट

आज के समय में कई लोग यह जानने के इच्छुक होते हैं कि आखिर सोने के रेट कैसे निर्धारित होते हैं. आपको बता दें कि देश में सोने की रेट में बदलाव, मांग और आपूर्ति पर निर्भर करता है. मुद्रा में उतार-चढाव, सेंट्रल बैंकों से खरीददारी, स्‍थानीय कर इसका बहुत बड़ा कारण माने जाते हैं. जबकि भारत में सोने का भाव बुलियन एसोसिएशन निर्धारित करता है.

ये भी पढ़ें: आज SBI के शेयर में आई मामूली तेजी, HDFC और Axis Bank के शेयर गिरे

Tags

Share this story