शराबियों के लिए खुशखबरी! अब टेट्रा पैक और पौवा मिलेगा मात्र इतने रुपये में, जानिए नए दाम

 
शराबियों के लिए खुशखबरी! अब टेट्रा पैक और पौवा मिलेगा मात्र इतने रुपये में, जानिए नए दाम

देश में बढ़ी रही महंगाई एक तरफ आम आदमी की कमर तोड़ रही है तो दूसरी तरफ अब गरीब आदमी के लिए देसी शराब की कीमत कम कर दी गई है. अब अगर आप देसी शराब (country liquor) लेने जाते हैं तो इसके लिए आपको अधिक रुपये नहीं देने होंगे. नई रेट्स के अनुसार 200 मिली लीटर देसी शराब का पौवा 70 रुपये की जगह पर अब सिर्फ 65 रुपये में ही मिल रहा है.

इसके अलावा 200 मिली का पौवा जिसमें 25 प्रतिशत एल्कोहल होती है वो अब मात्र 50 रुपये में मिल रहा है, जबकि पहले यह 55 रुपये में बिक रहा था. साथ ही यूपी लीकर नाम की शराब जो कि शीरे के बजाय धान और अन्य अनाजों से बनाई जाती है, यह अब आपको 10 रुपये कम पर मिलेगी. बता दें कि ये अब कांच की बोतलों में बेची जा रही है, जिसके रेट अब 240 रुपये प्रति बोतल होंगे.

WhatsApp Group Join Now

रेट कम करने से बढ़ेगी बिक्री

वहीं इस देसी शराब के रेट्स कम करने को लेकर आबकारी विभाग का मानना है कि रेट्स गिराने से देसी शराब की बिक्री में वृद्धि होगी जिससे प्रदेश का राजस्व बढ़ेगा. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022—23 की नई आबकारी नीति के मुताबिक अब 42.8 फीसदी एल्कोहल वाली देशी शराब प्लास्टिक पैकेट, टेट्रा पैक और कांच में ही ग्राहक को दी जाएगी.

दरअसल, पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिससे आम आदमी की जेब पर काफी असर पड़ रहा है. जबकि देखा जाए तो इससे पहले घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. इस हिसाब से देश में बढ़ी रही महंगाई सरकार के साथ सभी के लिए चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें: फायदा ही फायदा! एलआईसी की इस स्कीम में मिल रहा हैं, करोड़ों रुपये का रिटर्न

Real story of KGF: 121 सालों में निकला था यहा इतने टन सोना, ये है ब्लॉकबस्टर फिल्म का दिलचस्प इतिहास

https://youtu.be/CFGv1PNtwGw

Tags

Share this story