Free Smartphone Yojana 2022: किसानों के हित के लिए देश की तमाम सरकारें तरह तरह के निर्णय लेती रहती हैं. ऐसा ही किसानों के लिए एक निर्णय गुजरात सरकार ने लिया है. सरकार ने घोषणा करते हुए कहा है कि वो किसानों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्रति परिवार 1500 रुपये की मदद करेगी. गुजरात के किसान कल्याण एवं सहकारिता विभाग की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक यह योजना सिर्फ राज्य के किसानों के लिए है.
गुजरात में जिन किसानों के पास अपनी जमीन है वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. वो अपनी पसंद का कोई भी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. किसान को उस फोन की कुल कीमत का 10 फीसदी (अधिकत 1500 रुपये तक) सरकार की ओर से दिया जाएगा. बाकी रकम किसान को खुद देनी होगी.

योजना के अनुसार इस योजना का लाभ प्रति परिवार किसान को ही मिलेगा. प्रति संयुक्त जोत के मामले में भी योजना का लाभ केवल एक ही लाभार्थी को मिलेगा. विभाग के अनुसार इस योजना का लाभ लेने के लिए गुजरात के भूमिधारक किसान आधिकारिक पोर्टल आई-खेदूत पोर्टल के माध्यम से सरकार के पास आवेदन कर सकते हैं.
खाते में पहुंचेंगे 1500 रुपये
आवेदन मंजूर होने के बाद किसान को स्मार्टफोन खरीदना होगा. उसके बाद किसान को स्मार्टफोन के खरीद बिल की कॉपी, मोबाइल का IMEI नंबर, एक कैंसल चेक और अन्य जरूरी दस्तावेज विभाग को जमा करने होंगे. इसके बाद उनके खाते में 1500 रुपये की राशि पहुंच जाएगी सरकार का कहना है कि जब किसानों के पास स्मार्टफोन होंगे तो वे कृषि, मौसम पूर्वानुमान और बीज-फसल में नई तकनीकों के इस्तेमाल की जानकारी ले सकेंगे. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
ये भी पढ़ें : महात्मा गांधी के जन्मदिन पर किसानों को ये बड़ी खुशखबरी देने जा रही है सरकार,आप भी जानें