खुशखबरी: योगी सरकार 11 हजार गरीब बेटियों को शादी के लिए देगी 1 लाख रुपए, ऐसे उठाएं लाभ

 
खुशखबरी: योगी सरकार 11 हजार गरीब बेटियों को शादी के लिए देगी 1 लाख रुपए, ऐसे उठाएं लाभ

UP Samuhik vivah yojna: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार सूबे की 11 हजार बेटियों की शादी कराने जा रही है. इन शादियों में वीआईपी लोग शामिल होंगे और समारोह की व्यवस्था संभालेंगे. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने के लिए (10 जून और 17 जून) तारीख तय कर दी गई है.

मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हर जिले को सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्‍य दिया गया है. सरकार हर गरीब बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपए का अनुदान देगी. सामूहिक विवाह समारोह में इंतजामों के लिए जिम्‍मेदारियां बांट दी गई हैं. महिला समूहों को वधुओं के श्रृंगार की जिम्मेदारी दी गई.

WhatsApp Group Join Now

शादी के बाद बेटियों को राज्‍य सरकार के अफसर विदा करेंगे. स्वयं सहायता समूह की महिलाएं समारोहों की व्‍यवस्‍था सम्‍भालेंगी. गोरखपुर में 17 जून को सामूहिक विवाह समारोह रखा गया है. इसमें 250 बेटियों की शादी कराए जाने की सम्‍भावना है.

खुशखबरी: योगी सरकार 11 हजार गरीब बेटियों को शादी के लिए देगी 1 लाख रुपए, ऐसे उठाएं लाभ
Image Credits: Yogi Adityanath/Twitter

सभी रीति-रिवाजों से होगी शादी

सामूहिक विवाह समारोहों में अलग-अलग समुदायों और धर्मों के रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह कराये जाते हैं। यूपी में 2017 में पहली बार सत्‍ता में आने के बाद ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत कराई थी। इस योजना का उद्देश्‍य शादियों में अनावश्‍यक प्रदर्शन और फिजूलखर्ची को खत्‍म करने के साथ ही गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह की व्‍यवस्‍था करना है. इस योजना का लाभ आप समाज कल्याण अधिकारी या अपने जनप्रतिनिधि से संपर्क कर ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें : महिलाओं को मुफ्त बीज और ट्रेनिंग देगी सरकार, करें तुरंत अप्लाई

Tags

Share this story