सरकार ने इस एयरलाइंस की बिक्री के लिए आमंत्रण प्रक्रिया की शुरू, 60,000 करोड़ का है कर्ज

 
सरकार ने इस एयरलाइंस की बिक्री के लिए आमंत्रण प्रक्रिया की शुरू, 60,000 करोड़ का है कर्ज

Airlines: सरकारी एयर लाइन कंपनी एअर इंडिया (Air India) की बिक्री के लिए सरकार ने वित्तीय बोली लगाने वालों को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस सौदे के सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही पहले लगाई गईं बोलियों का विश्लेषण करने के बाद ही योग्य बोलीदाताओं को Air India के वर्चुअल डेटा रूम (VDR) तक पहुंचाया जाएगा, इसके बाद निवेशक आगे की प्रकिया करेंगे.

सूत्रों ने अनुसार मिल रही जानकारी के मुताबिक सरकार एअर इंडिया में अपनी पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. आपको बता दें कि Air India पर कुल 60,000 करोड़ रुपए का कर्ज है. इससे पहले नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने अपने एक बायन में कहा था कि एअर इंडिया का निजीकरण करने या उसे बंद करने के अलावा उनके पास और कोई रास्ता नहीं है. पिछले साल एअर इंडिया को खरीदने के लिए टाटा समूह (Tata Group) भी लगाई गई बोलियों में शामिल था.

WhatsApp Group Join Now

यह है मामला

यह विमानन कंपनी 2007 में घरेलू परिचालक इंडियन एयरलाइंस (Indian Airlines) के साथ विलय करने के बाद से घाटे में चल रही है. कई कोशिशों के बाद भी इस एयरलाइंस का घाटा पूरा नहीं हुआ है. इसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण हिस्सेदारी बिक्री प्रक्रिया में देरी हुई और सरकार ने प्रारंभिक बोलियां प्रस्तुत करने की समय सीमा को पांच बार बढ़ाया. अब फिर से सरकार ने वित्तीय बोली लगाने वालों को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: 1 जून से सर्राफे के दुकानदारों के लिए सरकार ने लागू किया ये नियम, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

Tags

Share this story