{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Sukanya Samriddhi Yojana में सरकार ने किए ये बड़े बदलाव, अब आपकी बेटी को मिल सकेगा ज्यादा लाभ, देखें जानकारी

 

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojan) भारत सरकार की ऐसी योजना है. जिसे सरकार ने विशेष तौर पर बेटियों के लिए शुरू किया था. इस योजना के द्वारा एक पिता अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए कम पैसा निवेश करके ज्यादा पैसा एक निश्चित समय बाद पा सकता है. इसके लिए बस आपको कुछ निवेश करने होंगे. जो आगे चलकर आपकी बेटी के लिए लाखों रूपया बन जाएंगे.

योजना में ये हुए हैं बदलाव

सुकन्या समृद्धि योजना कई बड़े बदलाव किए गए हैं. जिसके तहत खाते में गलत ब्‍याज डलने पर उसे वापस पलटने के प्रावधान को हटाया गया है. इसके अलावा खाते का सालाना ब्‍याज हर वित्‍त वर्ष के अंत में क्रेडिट किया जाएगा.

अब तीसरी बेटी का भी खुल सकेगा खाता

पहले इस योजना में दो बेट‍ियों के खाते पर ही 80सी के तहत टैक्‍स छूट का लाभ म‍िलता था, लेकिन तीसरी बेटी पर यह फायदा नहीं म‍िलता था. पर अब नए न‍ियम के तहत एक घर में एक बेटी के बाद यद‍ि दो जुड़वां बेटियां पैदा होती हैं तो उन दोनों के लिए भी यह खाता खुलवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए खाते में सालाना कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है. अगर सालाना यह राशि जमा नहीं होती है तो अकाउंट को ड‍िफॉल्‍ट मान ल‍िया जाएगा. ये जानकारी को जनहित में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Aadhaar Card Update: अगर आपको भी अपने आधार कार्ड की फोटो नहीं है पसंद, तो ना लें टेंशन, ऐसे लगाएं अपनी सुंदर सी फोटो, पढ़ें