{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर पर आया बड़ा अपडेट, नए साल पर सरकार ने बेटियों को दिया गिफ्ट

 

Sukanya Samriddhi Yojana: देश में बेटियों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सरकार की ओर से बेटियों के लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही है। इन योजनाओं के जरिए बेटियों की शिक्षा और आर्थिक मदद करने जैसे काम भी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सरकार की ओर से बेटियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना भी चलाई जा रही है। वहीं अब सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है।

सुकन्या समृद्धि योजना


सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए बचत करने और निवेश करने को प्रोत्साहन देती है. इस स्कीम के जरिए निवेश किए गए पैसों पर ब्याज भी मुहैया करवाया जाता है। काफी वक्त से लोगों को उम्मीद थी कि सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याद दर में इजाफा किया जाएगा। हालांकि लोगों की ये उम्मीद फिलहाल पूरी नहीं हो पाई।

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

ब्याज दर में इजाफा नहीं


सरकार की ओर से कई बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है. हालांकि सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े लोगों को उम्मीद थी कि सरकार की ओर से इस योजना में ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया जाएगा, लेकिन सरकार की ओर से फिलहाल सुकन्या समृद्धि योजना पर किसी भी प्रकार से ब्याज दर में इजाफा नहीं किया है।

इतनी है ब्याज दर


सरकार ने कहा है कि उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर पहले के जैसे ही स्थिर रखी है. फिलहाल न तो सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर घटाई गई है और न ही ब्याज दर बढ़ाई गई है। फिलहाल बालिका बचत योजना 'सुकन्या समृद्धि' में सालाना तौर पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- Hair Growth Tips: गंजापन दूर कर देगा सरसों का तेल, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट