PAN Card को लेकर आया सरकार का बड़ा अपडेट, NSWS के तहत हो सकता ये बदलाव

 
PAN Card को लेकर आया सरकार का बड़ा अपडेट, NSWS के तहत हो सकता ये बदलाव

PAN Card: सरकार केंद्र और राज्यों के विभागों की ओर से विभिन्न मंजूरियों के लिए राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली के तहत आवेदन करने के लिए अन्य डेटा की जगह स्थायी खाता संख्या (PAN Card) के इस्तेमाल की इजाजत देने पर विचार कर रही है. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उनका मंत्रालय पहले ही इस मामले में राजस्व विभाग से संपर्क कर चुका है. 

बता दें कि इस समय ईपीएफओ, ईएसआईसी, जीएसटीएन, टिन, टैन और पैन जैसी 13 से अधिक व्यावसायिक आईडी हैं, जिनका इस्तेमाल विभिन्न सरकारी अनुमोदनों के लिए आवेदन करने को किया जा रहा है. 

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

PAN Card का हो सकता है इस्तेमाल

गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम मौजूदा डेटाबेस में से एक का इस्तेमाल करने की ओर बढ़ रहे हैं, जो पहले ही सरकार के पास उपलब्ध है और संभवत: वह पैन नंबर होगा. पैन के साथ कंपनी के बारे में बहुत सारे बुनियादी आंकड़े, इसके निदेशक, पता और बहुत सारे सामान्य डेटा पहले से ही उपलब्ध हैं.’ 

WhatsApp Group Join Now
PAN Card को लेकर आया सरकार का बड़ा अपडेट, NSWS के तहत हो सकता ये बदलाव

कारोबारी सुगमता को देना है बढ़ावा

राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (NSWS) का मकसद विभिन्न मंत्रालयों को सूचना देने की प्रक्रिया में दोहराव को कम करना, अनुपालन बोझ को कम करना, परियोजनाओं की अवधि में कटौती करना और कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देना है.

यह भी पढ़ें: PM Vya Vandan Yojana- बुढ़ापे में हो जाएगी मौज,बस करना होगा ये काम

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story