Haryana Electricity Bill: ज्यादा इलेक्ट्रिक बिल से हैं परेशान? बिजली निगम की एक योजना से मिलेगी राहत, जानें कैसे

 
Haryana Electricity Bill: ज्यादा इलेक्ट्रिक बिल से हैं परेशान? बिजली निगम की एक योजना से मिलेगी राहत, जानें कैसे

Haryana Electricity Bill: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कंज्यूमर्स के लिए अच्छी खबर आई है। बिजली निगम ने अपने उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज माफी की स्कीम लागू कर दी है। इसमें आगामी 30 नवंबर की योजना शामिल है। इ दौरान 31 दिसंबर 2021 के बकाया बिलों पर कंज्यूमर्स का सरचार्ज बिल का भुगतान माफ किया गया है। बिल में जितना रुपया है वो तीन किश्तों में जमा हो सकता है। इसके साथ उपभोक्ताओं को वर्तमान के 6 बिलों को नियमित रूप से भरने के निर्देश दिए गए हैं। Haryana Electricity Bill के उपभोक्ता जो घरेलू, व्यवसायिक, उद्योगपति या एग्रीकल्चर के हैं उनके बिल का सरचार्ज माफ हो सकता है।

Haryana Electricity Bill में मिलेगी राहत?

इस योजना के तहत 31 दिसंबर, 2021 को चल रहे डिफाल्ट उपभोक्ताओं के लिए जारी है। उपभोक्ताओं के बिलों में जितनी किश्तें बची हैं तो वो तीन बार में दे सकते हैं। एकमुश्त बिल जमा करवाने पर 5 फीसदी तक की अतिरिक्त छूट पर लाभ होगा। फ्रीज किया ब्याज किश्तों को माफ कर दिया जाएगा। अगर उपभोक्ता इस स्कीम में शामिल होने पर बकाया राशि को बाद में सकते हैं। अगर कोई एकमुश्त राशि नहीं देना चाहता तो उनके लिए भी प्रावधान है। इस योजना में शामिल होने वाले उपभोक्ताओं को ब्याज की दर में छू मिल सकेगी। उपभोक्ता से बकाया राशि पर 11 प्रतिशत हर साल साधारण ब्याज लिया जाएगा। उपभोक्ता गलत बिल को ठीक करवा कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Haryana Electricity Bill: ज्यादा इलेक्ट्रिक बिल से हैं परेशान? बिजली निगम की एक योजना से मिलेगी राहत, जानें कैसे
Image Credit- Airtel

कनेक्शन कटे हुए उपभोक्ता अपना बाकी बिल एकमुश्त या 3 किश्त में दे सकते हैं। ये योजना 30 नवंबर, 2022 तक लागू रहेगी और ज्यादा जानकारी के लिए उपभोक्ता अपने एरिया के बिजली विभाग में संपर्क कर सकता है। निगम द्वारा जो बिजली सरचार्ज माफी योजना लागू हुई है इसके तहत 31 दिसंबर 2021 तक के बिल वाले ही तीन किश्तों में बिल जमा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Free Ration Scheme Update: सरकार ने लिया राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा फैसला,इस योजना को किया बंद

Tags

Share this story