कई बैंक में खोल रखा हैं “खाता”तो जल्द कराए बंद और हो जाए ‘सावधान’

 
कई बैंक में खोल रखा हैं “खाता”तो जल्द कराए बंद और हो जाए ‘सावधान’

अगर आपने भी एक से अधिक बैंकों में अकाउंट खोला हुआ हैं, तो अब आपको सावधान हो जाने की ज़रूरत हैं। अत्यधिक बैंकों में खाता रखने वाले खाताधारकों के लिए महत्वपूर्ण खबर आयी हैं। अगर आपने भी एक से अधिक बैंक में अपना अकाउंट खोल रखा हैं। तो आप जल्द से जल्द अपने अलग-अलग खातों को फटाफट बंद करावा सकते हैं।

अब मल्टिपल अकाउंट्स यानि एक से अधिक बैंक अकाउंट रखने पर ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। इसके अलावा आपको कई तरह के और भी नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। आप खुद भी कन्फ़्यूज़ हो सकते हैं, या फिर IFSC कोड भूल सकते हैं। हस्ताक्षर में अंतर हो सकता है। आप अपना एटीएम पिन भी भूल सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

आर्थिक नुकसान भी हो सकता हैं:-

एक से अधिक खाता रखने पर आपको कई तरह के फाइनेंशियल नुकसान का भी सामना करना पड़ता हैं। अगर देखा जाए तो सभी फ़ायनैन्शल एक्सपर्ट भी निवेश और आईटीआर के लिए केवल एक ही यानि सिंगल अकाउंट को चालू रखने की सलाह देते हैं। फ़ायनैन्शल एक्स्पर्ट भी कहते हैं की एक से अधिक अकाउंट में आपको नुक़सान झेलना पड़ सकता हैं।

कई बैंक में खोल रखा हैं “खाता”तो जल्द कराए बंद और हो जाए ‘सावधान’
Source- PixaBay

महंगा हो जाएगा मेंटेनेंस :-

अब घूम फिर कर बात फिर से पैसों पर आ गयी हैं। अगर आप के पास एक से ज्यादा खाते रखते हैं। तो आपको उसका मेंटेनेंस चार्ज, क्रेडिट और डेबिट कार्ड चार्ज, सर्विस चार्ज समेत कई अन्य तरह के चार्ज का भुगतान करना होता हैं। तो अगर आप सिर्फ एक बैंक में अकाउंट रखेंगे तो आपको सिर्फ एक बैंक के ही चार्ज देने पड़ेगें। हर बैंक के अलग-अलग चार्ज होते हैं।

अन्य खातों को कर दे बंद:-

आप अपने अन्य अत्यधिक खातों को बंद करा दे। जिससे आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा अगर आप अन्य खाते बंद नहीं करवाते हैं। तो आपके साथ होने वाले फ़्रॉड की संभावना भी बढ़ जाती हैं।

यह भी पढ़े: राशन में हो रही हैं गड़बड़ तो इन नंबरों पर तुरंत करें “डीलर” की शिकायत

यह भी देखें:

https://youtu.be/bTCHFsoqN0w

Tags

Share this story