देश के सबसे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट भारतीय स्टेट बैंक के फिक्सड डिपॉजिट की रेट में बढ़ाेतरी के बाद निजी क्षेत्र के बड़े बैंक एचडीएफसी ने भी ऐसी ही घोषणा कर ग्राहकों को नए साल में खुशखबरी दी है. HDFC Bank की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बैंक ने दो करोड़ से 5 करोड़ की एफडी पर अपनी ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है. बता दें कि हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की थी.नई दरें 17 फरवरी 2023 से ही प्रभावी होंगी. नई दरों के अनुसार अब ग्राहकों को एफडी पर 7 प्रतिशत की दर से भी ज्यादा ब्याज का लाभ मिलेगा.
HDFC Bank की नई ब्याज दरें
- 7-29 दिन 4.75 प्रतिशत
- 30-45 दिन 5.50 प्रतिशत
- 46-60 दिन 5.75 प्रतिशत
- 61-89 दिन 6.00 प्रतिशत
- 90-180 दिन 6.50 प्रतिशत
- 1 दिन से 9 महिना 6.65 प्रतिशत
- 1 दिन से 1 साल तक 6.75 प्रतिशत
- 1 साल से 15 महीने 7.00 प्रतिशत
- 15 महीने से 2 साल तक 7.15 प्रतिशत
- 2 साल 1 दिन से 3 साल तक 7 प्रतिशत
- 3 साल 1 दिन से 5 साल तक 7 प्रतिशत
- 5 साल 1 दिन से 10 साल तक 7 प्रतिशत

सीनियर सिटीजन को मिलेगा ज्यादा ब्याज
वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 5 वर्षों में परिपक्व होने वाली एचडीएफसी बैंक की थोक सावधि जमा पर नियमित दरों के अलावा 0.50% की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी. केवल वरिष्ठ नागरिक और सेवानिवृत्त कर्मचारी जो भारतीय निवासी हैं और कम से कम 60 वर्ष के हैं, अतिरिक्त ब्याज दर लाभ के लिए पात्र हैं.
बैंक ने 5 साल 1 दिन से 10 साल के लिए अपनी स्पेशल एफडी ‘सीनियर सिटीजन केयर एफडी को लेकर भी बड़ी घोषणा की है. इस एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% के अतिरिक्त 0.25% का अतिरिक्त प्रीमियम प्राप्त होगा. ये एफडी 31 मार्च, 2023 तक वैध है.

HDFC Bank के नियम व शर्तें
फिक्स्ड डिपॉजिट की समय से पहले निकासी के लिए लागू नियमों और शर्तों की को लेकर एचडीएफसी बैंक का कहना है कि उपरोक्त प्रस्ताव में बुक की गई एफडी को समय से पहले बंद करने के मामले में (स्वीप इन / आंशिक समापन) 5 साल या उससे पहले, ब्याज दर अनुबंधित दर से 1.00% कम होगी या बैंक के पास जमा रहने की अवधि के लिए लागू आधार दर, जो भी कम हो. 5 साल के बाद उपरोक्त प्रस्ताव (स्वीप इन / आंशिक क्लोजर सहित) में बुक की गई सावधि जमा को समय से पहले बंद करने के मामले में ब्याज दर अनुबंधित दर से 1.25% कम होगी या जमा राशि के साथ रहने की अवधि के लिए लागू होगी.
इसे भी पढ़ें: खुशखबरी: इस तारीख से किसानों के लोन की पूरी ब्याज और जुर्माने को माफ करने जा रही है सरकार, देखें जानकारी और उठाएं लाभ