HDFC FD Rates: HDFC में FD कराने पर अब मिलेगा तगड़ा ब्याज, जानिए नई ब्याज दरें

 
HDFC FD Rates: HDFC में FD कराने पर अब मिलेगा तगड़ा ब्याज, जानिए नई ब्याज दरें

HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिटकी ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये बदलाव 2 करोड़ रुपए से कम की FD की ब्याज दरों में किया गया है। अब HDFC बैंक में FD कराने पर आपको 3% से 7.10% तक का ब्याज मिलेगा। इससे पहले इसी महीने SBI ने भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। देखिए नई दरें

HDFC FD Rates: HDFC में FD कराने पर अब मिलेगा तगड़ा ब्याज, जानिए नई ब्याज दरें

FD कराते समय इन बातों का रखें ध्यान

सही टेन्योर चुनना जरूरी
FD में निवेश करने से पहले उसके टेन्योर (अवधि) को लेकर सोच-विचार करना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर निवेशक मेच्योरिटी से पहले विड्रॉल करते हैं, तो उन्हें जुर्माने का भुगतान करना होगा। FD मेच्योर होने से पहले उसे ब्रेक करने पर 1% तक की पेनल्टी देनी पड़ेगी। इससे डिपॉजिट पर कमाए जाने वाला कुल ब्याज कम हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now

एक ही FD में न लगाएं पूरा पैसा
यदि आप किसी एक बैंक में FD में 10 लाख रुपए का निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इसकी जगह एक से ज्यादा बैंकों में 1 लाख रुपए की 8 FD और 50 हजार रुपए की 4 FD में निवेश करें। इससे बीच में पैसों की जरूरत पड़ने पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से FD को बीच में ही तुड़वाकर पैसों की व्यवस्था कर सकते हैं। आपकी बाकी FD सेफ रहेंगी।

ब्याज का विड्रॉल
बैंकों में पहले तिमाही और सालाना आधार पर ब्याज का विड्रॉल करने का ऑप्शन था। अब कुछ बैंकों में मासिक विड्रॉल भी कर सकते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 10 Gram sone ka Bhav: क्या आज सोने-चांदी के भाव ने दी राहत ? जानें सर्राफा बाजार का हाल

Tags

Share this story