Health Policy: अस्पतालों के बिल से मत घबराइए, तुरंत हेल्थ इंश्योरेंस करवाइये, जानें कितना होगा प्रीमियम

 
Health Policy: अस्पतालों के बिल से मत घबराइए, तुरंत हेल्थ इंश्योरेंस करवाइये, जानें कितना होगा प्रीमियम

Health Policy: कोरोना के कहर के बाद से लोगों को अस्पतालों के बिल की चिंता सताने लगी है. बीमारियां कम नही हो रही हैं और इलाज महंगे होते जा रहे हैं. ऐसे में आपको हेल्थ ई इंश्योरेंस पॉलिसी लेना बेहद जरूरी है.

Health Policy देगा आपको पूरा हेल्थ कवर

खुद का ख्याल रखने के लिए जितना व्यायाम और संतुलित भोजन जरूरी है उतना ही आवश्यक अब हेल्थ इंश्योरेंस भी हो गया है. अस्पताल के बड़े बिल से बचने के लिए लोग स्वास्थ बीमा करवाते हैं. आंकड़ों के मुताबिक, हेल्थ बीमा प्रीमियम में 28 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. जहां अगस्त 2022 में ये प्रीमियम कलेक्शन 2059 करोड़ रुपए रहा तो वहीं पिछले साल मात्र 1609 करोड़ रुपए था.

Health Policy: अस्पतालों के बिल से मत घबराइए, तुरंत हेल्थ इंश्योरेंस करवाइये, जानें कितना होगा प्रीमियम

पहले लोग हेल्थ इंश्योरेंस को ये सोचकर नहीं लेना चाहते थे कि अगर जरूरत नहीं पड़ी तो पैसा बेकार हो जाएगा. लोग अब इसके लिए रूचि दिखा रहे हैं, जो अच्छे संकेत हैं।

एक स्वस्थ व्यक्ति का सालाना कितना प्रीमियम होता है

बाजार में ऐसी तमाम कंपनियां हैं जो हेल्थ कवर देती हैं. HDFC ERGO, Star Health आपको एक बढ़िया हेल्थ कवर देती हैं. एक स्वस्थ व्यक्ति का सालाना प्रीमियम लगभग 6 से 10 हजार आएगा. सालाना कवर की रकम पर प्रीमियम निर्भर करता है. करीब 5 लाख तक का कवर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां देती हैं.

WhatsApp Group Join Now

आंकड़ों के मुताबिक देश की 31 नॉन- लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने अगस्त 2022 में 24471 करोड़ रुपए का प्रीमियम संग्रह किया, जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 21867 करोड़ रुपए का था.

इसे भी पढ़ें: Free Ration: राशन कार्ड धारकों को मिलता रहेगा फ्री राशन, जानें कब तक मिलेगी ये सुविधा

Tags

Share this story