Bank Interest Rate: ये सरकारी बैंक RD पर दे रही जबरदस्त ब्याज, यहां देखें पूरी लिस्ट

 
Bank Interest Rate: ये सरकारी बैंक RD पर दे रही जबरदस्त ब्याज, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Interest Rate: कोविड का दौर देखने के बाद से अब लोगों का ध्यान सेविंग की तरफ अधिक हो गया है. वहीं अगर आप भी किसी बैंक में रिकरिंग डिपॉजिट में अपना पैसा जमा कराने की सोच रहे हैं तो पहले ये देख लें कि आखिर कौन सी सरकारी बैंक सबसे ज्यादा ब्याज आपको दे रही है. इसके अलावा आप चाहें तो प्राइवेट में भी अपना पैसा निवेश कर सकते हैं जिसमें एक्सिस बैंक आपको सबसे अधिक ब्याज दे रही है तो चलिए जानते हैं कौन सी बैंक में कितना ब्याज है...

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 12 महीने से लेकर 120 महीनों की अवधि में आपको 6.25 से 6.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है, जिसंमें न्यूनतम मंथली डिपॉजिट 100 रुपये है. इसे 10 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. अगर लगातार छह किस्तें नहीं मिलती हैं, तो अकाउंट को मैच्योरिटी से पहले बंद कर दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

वहीं पीएनबी में 6 महीने से लेकर 10 साल तक की रिकरिंग डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी और 7.25 फीसदी तक की ब्याज दर मौजूद है. ये दरें 1 जनवरी 2023 से लागू हैं. आरडी का भुगतान आखिरी किस्त जमा करने के एक महीने के बाद या मैच्योरिटी पर किया जाएगा, जो भी बाद में होगा.

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

एक्सिस बैंक में ब्याज दरें 120 महीने की अवधि के लिए 6.00 फीसदी से सात फीसदी के बीच है. हालांकि ये आपके निवेश के ऊपर निर्भर करता है कि आप महीने कितने रुपए जमा करना चाह रहे हैं.

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

इस निजी बैंक में आम लोगों के लिए 6 महीने से लेकर 10 साल की अवधि वाली आरडी पर ब्याज दरें 5.75 फीसदी से लेकर 7 फीसदी के बीच है. ये दरें 4 जनवरी 2023 से लागू है.

ये भी पढ़ें: बेटी की पढ़ाई और शादी कराने की छोड़ो टेंशन! महीने में 1,000 रुपए जमा कर पाओ 5 लाख

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story