Home Loan Tips: होम लोन के बाद आपकी EMI हो सकती है कम! बस जान लें ये जरूरी बातें

 
Home Loan Tips: होम लोन के बाद आपकी EMI हो सकती है कम! बस जान लें ये जरूरी बातें

Home Loan Tips: मिडिल क्लास वाले जीवन में एक बार अपना घर बनाते हैं. अपना आशियाना हो जाए तो लोग चैन की सांस लेते हैं मगर आज के समय में ये आसान कहां है. अगर अपना घर खरीदना है तो ज्यादातर लोग बैंक से लोन लेते हैं जो सही भी रहता है. मगर सही समय पर ईएमआई देना भी बहुत जरूरी होता है. घर खरीदने से पहले अगर आप लोन लेते हैं तो आपको Home Loan Tips के बारे में अच्छे से समझ लेना चाहिए. कभी कभी ऐसी समझ रखने से आपकी EMI के पैसे भी कम हो जाते हैं. इसके साथ ही आप चैन की सांस भी ले सकते हैं.

Home Loan Tips से कम करें अपनी टेंशन

बैंक से पैसे लोन लेने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि पैसे कहां-कहां और कितना खर्च करना है. इसकी पूरी जानकारी होने पर आपको ईएमआई बोझ नहीं लगेगी और आपके घर का लोन भी पूरा हो जाएगा.

Home Loan Tips: होम लोन के बाद आपकी EMI हो सकती है कम! बस जान लें ये जरूरी बातें
source: pexels
  1. होम लोन के लिए अप्लाई से लेकर रकम अकाउंट में आने तक छोटे-मोटे काफी खर्चे होते हैं. प्रोससिंग फीस, स्टैंप पेपर शुल्क और लीगल खर्च. इसकी पूरी व्यवस्था आपको कर लेनी चाहिए.
  2. हर बैंक का प्रोसेसिंग शुल्क अलग-अलग होता है. लोन की राशि का दो फीसदी तक भी ये अमाउंट हो सकता है. हाउंसिंग कंपनी होम लोन के लिए 10 से 15 हजार रुपये चार्ज करती हैं. आवेदन से पहले ये फीस देना अनिवार्य होता है.
  3. प्रोसेसिंग शुल्क के अलावा भी कई खर्च आपको इस दौरान उठाने पड़ते हैं. इन खर्चों से आप भाग नहीं सकते अगर सही ढंग से होम लोन चाहिए, तो क्योंकि इन छोटे-मोटे खर्चों से आपकी ईएमआई सही तरह से जाती है.
  4. होम लोन आवेदन करने और उसके अप्रूव्ड होने तक आपको खर्चा नहीं करना होता. अगर आपका होम लोन मंजूर होता है तो बिल्डर आपको फ्लैट का पजेशन देता है.
  5. घर का मालिकाना हक मिलने में समय लगता है जब तक आपका लोन पूरा नहीं हो जाता. ये लोन सही समय पर देने से आपका ब्याज कम होता जाता है और बैंक का ट्रस्ट भी बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: Johnson Baby Powder: बच्चों की फेवरेट जॉनसन कंपनी हो सकती है बंद, जानें क्या है वजह

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story