Home Loan Tips: ऑफर्स के चक्कर में कहीं महंगा न पड़ जाए लोन, जानें कुछ टिप्स

 
Home Loan Tips: ऑफर्स के चक्कर में कहीं महंगा न पड़ जाए लोन, जानें कुछ टिप्स

Home Loan Tips: फेस्टिवल में लोन लेने के लिए बैंक और फाइनेंस कंपनियां तरह-तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट निकालती हैं. होम लोन लेने के लिए लोग बिना सारी शर्तें पढ़ें लुभावने ऑफर्स की तरफ आकर्षित हो जाते हैं.

तेजी से बढ़ती महंगाई के दौर में सेविंग से घर खरीदना बेहद मुश्किल है. ऐसे में होमलोन एक ऐसा रास्ता है जो आसानी से समस्या हल कर देता है लेकिन साथ ही साथ बढ़ती ईएमआई भी समस्या बनती जाती है.

कर्ज लेते समय ध्यान रखें Home Loan Tips

फेस्टिव सीजन में कई बैंक लोन पर तमाम डिस्‍काउंट और ऑफर्स लेकर आती हैं. लेकिन सिर्फ आकर्षक ऑफर्स देखकर ही प्रभावित न हों, पहले उस ऑफर के बारे में अच्‍छी तरह से पता कर लें. जल्‍दबाजी में कोई भी फैसला लेना आपको मुश्किल में डाल सकता है. ब्याज दर का विशेष ध्यान रखें.

WhatsApp Group Join Now
Home Loan Tips: ऑफर्स के चक्कर में कहीं महंगा न पड़ जाए लोन, जानें कुछ टिप्स

होम लोन लेते समय अपने साथ एक अनुभवी व्यक्ति को अवश्य साथ रखें जो जानकार हो. अक्सर जानकारी के अभाव में गलत फैसले हो जाते हैं. लोन कितना होगा, कितने समय के लिए होगा, लोन लेते समय कोई हिडन चार्ज तो नहीं है, इन सभी बातों के बारे में आपको अनुभवी शख्स से जानकारी मिल सकती है.

अन्य बैंकों के ब्याज दर को भी ध्यान रखें

जब आप ब्‍याज के साथ उस रकम को मासिक EMI के रूप में चुकाते हैं तो आप जितने ज्‍यादा सालों के लिए लोन लेंगे, उतनी छोटी ईएमआई बन जाएगी. लेंकिन इसके बदले में आपका बहुत सारा ब्‍याज बैंक तक जाएगा.

अगर आप समय से पहले लोन चुकता करके बन्द करवा देते हैं तो जान लें कि प्रिंसिपल अमाउंट यानी बचे हुए अमाउंट पर कितना फोर्स क्‍लोजिंग चार्ज देना होगा. इस तरह आप जागरूक होकर होम लोन बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Tata Group: मेडिकल फील्ड में हेल्थ पार्टनर बनकर कमाएं लाखों, जानें कैसे होगी इनकम

Tags

Share this story