Business Idea: घर के किचन से स्टार्ट करो केक का बिजनेस, जानें लागत से लेकर कमाई का A to Z हिसाब

 
Business Idea: घर के किचन से स्टार्ट करो केक का बिजनेस, जानें लागत से लेकर कमाई का A to Z हिसाब

Business Idea: आज के समय में लोग अपना खुद का काम करने पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं, क्योंकि इसमें व्यक्ति दूसरों को रोजाना देने के साथ ही अपने मन का मालिक भी बन जाता है. वहीं अगर आप भी किसी बिजनेस की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा कमाल का आइडिया लेकर आए हैं, जिससे आप कम लागत में अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं वो कैसे...

पहले लें ये लाइसेंस

दरअसलस हम आपसे बात कर रहे हैं केक का बिजनेस करने की, जो कि आप अपने घर के किचन से ही शुरू कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले आपको बिज़नेस चलाने के लिए FSSAI से लाइसेंस लेना होगा, जिसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

कैसे शुरू करें बिजनेस और कितनी आएगी लागत?

केक बनाने का व्यवसाय आप छोटे स्तर से इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो पहले आपको ओवन लेना होगा जो कि 12,000 से लेकर 20,000 रुपये तक में मिल जाएगा. फिर आपको सामिग्री के लिए कम से कम 5,000 रुपये लेकर लगाने होंगे. साथ ही केक बनाने वाला भी आपको चाहिए होगा. मानकर चलिए इसमें आपका पहले 50,000 की लागत लगानी होगी. इसके अलावा पैकिंग की व्यवस्था भी आपको करनी होगी. फिर इस शॉप का नाम सोचकर आपको ऑनलाइन उतारनी होगी.

WhatsApp Group Join Now

कितना होगी कमाई?

वहीं अगर मुनाफे की बारे बात करें तो आप 30 से 50% तक का प्रॉफिट कमा सकते है, क्योंकि आपने देखा होगा कि एक किलो केक कम से कम 500 रुपए से नीचे का नहीं होता है जबकि आधा किलो का केक 250 से कम नहीं होता है, इसलिए इस बिजनेस में आप आराम से अच्छा खासा कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: नौकरी करने का सियापा समाप्त! अब घर बैठे शुरू होगा ये कमाल का बिजनेस, जानें प्लान

Tags

Share this story