Home बिजनेस Business Idea: बिना दुकान के 10,000 रुपए में चालू करो ये ताबड़तोड़...

Business Idea: बिना दुकान के 10,000 रुपए में चालू करो ये ताबड़तोड़ बिजनेस, प्रॉफिट भी जबरदस्त

Business Idea

Business Idea: अगर आप अपना खुद का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो फिर देर किस बात की. अगर आपके पास आइडिया नहीं है तो हम आपके लिए एक ऐसा कमाल का प्लान लेकर आए हैं, जिससे आप घर के जरिए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं. साथ ही जिस बिजनेसे के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसमें प्रॉफिट भी जबरदस्त है लेकिन बस आपको वर्तमान के ट्रेंड के हिसाब से करना होगा तो चलिए जानते हैं…

दरअसल, हम आपसे जिस बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं वो है Garments Without stitching का व्यापार. इस बिजनेस को आप पहले ट्रायल के रूप में शुरू कर सकते हैं जिसके लिए केवल 10-20 हजार रुपए की लागत आएगी, जिसमें आपको वो कपड़े खरीदने होंगे जो कि वर्तमान के फैशन में चल रहे हों.

फिर मेट्रो सिटी या शहर में रहने वाले करीबियों, फ्रेंड्स एंड फैमिली के साथ उन्हें शेयर करें. फिर उनका इंटररेस्ट जानने की कोशिश करें कि लोगों को किस प्रकार के कपड़े पसंद आ रहे हैं या फिर उनकी क्या मांग है उसके हिसाब से आप चीजे परचेज कर सकते हैं. इससे व्यापार चलने के चांस और भी बढ़ जाते हैं.

इतनी होती है कमाई

वहीं अगर हम कमाई की बात करें तो 40 प्रतिशत का इस बिजनेस में सीधा प्रॉफिट रहता है. हालांकि आदमनी आपके कपड़ों की सेल पर निर्भर करती है कि आपके प्रोडक्ट की डिमांड कितनी रहती है.

ये भी पढ़ें: घर के किचन से स्टार्ट करो केक का बिजनेस, जानें लागत से लेकर कमाई का A to Z हिसाब