Business Idea: अगर नौकरी से छुटकारा पाना चाह रहे हैं लेकिन अपनी दुकान न होने के चलते आप काफी परेशान हैं तो चिंता न करें क्योंकि हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस प्लान लेकर आए हैं, जिससे आप अपने घर की किचन से ही नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. साथ ही इस बिजनेस में आपको कोई विशेष लागत लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी तो चलिए जानते हैं इस बिजनेस की खासियत…
दरअसलस हम आपसे से जिस व्यापार को शुरू करने के बारे में बता रहे हैं वो है ऑनलाइन रेस्टोरेंट बिजनेस (Online Restaurant Business). जिसे आप अपने घर की किचन से भी स्टार्ट कर सकते हैं. जिसे आप पैक करके ऑनलाइन फूड डिलीवरी पार्टनर जैसे जोमेटो, स्विगी, फूड पांडा, उबर आदि के जरिये सेल कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको अपना मैन्यू सेट करना होगा, जिसके हिसाब से आपके पास ऑर्डर आएंगे.
ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !
ऐसे स्टार्ट करें अपना नया बिजनेस
बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले अपना किचन रेडी कर उसका अच्छा सा नाम रखें. फिर आपको FSSAI से फूड लाइसेंस लेना होगा, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करें. फिर फूड डिलीवरी पार्टनर जैसे जोमेटो, स्विगी आदि से अपने रेस्टोरेंट को रजिस्टर कराने के लिए संपर्क करें. फिर फूड डिलीवरी पार्टनर का एग्जीक्यूटिव आपके यहां विजिट कर और सब सही पाने पर अप्रूवल दे देगा. बस फिर आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Amul के एमडी RS Sodhi ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें अब कौन लेगा उनकी जगह
मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट