Business Idea: बिना रिस्क के स्टार्ट करो Rusk का बिजनेस, होगी चकाचक कमाई! जानें कितनी आएगी लागत

 
Business Idea: बिना रिस्क के स्टार्ट करो Rusk का बिजनेस, होगी चकाचक कमाई! जानें कितनी आएगी लागत

Business Idea: नौकरी से तंग आकर लोग अब अपने बिजनेस की तरफ ज्यादा फोकस कर रहे हैं. वहीं अगर आप भी किसी ऐसे बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे हैं जिसमें जबरदस्त कमाई के साथ लागत भी बहुत अधिक न हो तो फिर ये खबर आपके लिए ही है क्योंकि हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस प्लान लेकर आए हैं जिसे जानकर आप भी खुश हो जाएंगे तो चलिए जानते हैं कि आखिर जिस व्यापार के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसमें कितना पैसा लगेगा और कैसे आप उसे शुरू कर सकते हैं...

दरअसल, जिस बिजनेस के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं वो है रस्क (Rusk Business) बनाने का. नाश्ते में रस्क का नाम सबसे ऊपर आता है इसलिए अगर आपने यह काम शुरू कर लिया तो फिर समझ लीजए आपके पास पैसों का ढेर लगा रहेगा बस आपका प्रोडक्ट एक बार मार्केट में उतर के गदर मचा दें.

WhatsApp Group Join Now

कैसे शुरू करें Rusk Business?

इस बिजनसे को शुरू करने से पहले आपको एफएसएसएआई से लाइसेंस लेना होगा. फिर आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन, उद्योग आधार सर्टिफिकेट और फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट से एनओसी चाहिए होगी. सबकुछ मिलने के बाद आपको रस्क बनाने के लिए कच्चा माल की जरूरत होगी. इसके लिए आपको मैदा, चीनी, सूजी, घी, ग्लूकोज, दूधकस्टर्ड, इलाइची, यीस्ट, ब्रेड इंप्रूवर और नमक की जरूरत पड़ेगी.

इसके अलावा मशीनों में आपको सर्पिल मिक्सर मशीन, डिवाइडर मशीन, रस्क स्लाइसर मशीन, रस्क मोल्ड्स, रोटरी रैक ओवन और पैकेजिंग आदि मशीनों की आवश्यकता होगी. जिन्हें आप कहीं से भी खरीद सकते हैं.

कितनी आएगी लागत?

वहीं शुरुआती तौर पर आप इस बिजनेस को कुछ मशीनों के आधार पर भी खोल सकते हैं जिसके पूरे सेटअप में महज 4 से 5 लाख रुपये में चालू कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप बड़े लेवल पर इसे शुरू करेंगे तो आपको 30 से 35 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. वहीं अगर कमाई की बात करें तो वह आपकी दुकानदारी पर निर्भर करती हैं कि आप एक दिन कितना माल सप्लाई करते हैं.

ये भी पढ़ें: कुल 80 हजार में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, महीने में 2 लाख तक होगी कमाई

Tags

Share this story