Business Idea: अब नौकरी का सिरदर्द खत्म! घर के किचन से शुरू करो टिफिन का बिजनेस, जानें कैसे?

 
Business Idea: अब नौकरी का सिरदर्द खत्म! घर के किचन से शुरू करो टिफिन का बिजनेस, जानें कैसे?

Business Idea: अगर आप नौकरी से तंग आ गए हैं और अपना खुद का कोई नया काम शुरू करना चाह रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा धांसू आइडिया लेकर आए हैं, जिससे आप बिना किसी टेंशन के अपनी खुद की टिफिन सर्विस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस के लिए आपको कोई विशेष लागत भी नहीं चाहिए होती है क्योंकि लगभग सारा सामान आपके पास होगा. तो चलिए जानते हैं कि इस शानदार बिजनेस के बारे में...

ऐसे शुरू करें ये व्यापार

हम जिस काम के बारे में आपसे बात कर रहे हैं वो है टिफिन सर्विस का (Tiffin Service Business) बिजनेस. जिसकी आज के समय में जबरदस्त डिमांड है लेकिन बस आपको सबसे पहले आस-पास के टारगेट कस्टमर्स के बारे में पता करना होगा. जैसे किराएदार, स्टूडेंट्स, पीजी और ऑफिस वर्किंग वाले लोग कहां पर रहते हैं जहां पर टिफिन आपका बिक सकता है. बिजनेस चलाने के लिए पहले आपको एक बार सैंपल के तौर पर फ्री में भी टेस्ट कराना होगा ताकि लोग आपसे जुड़ सकें.

WhatsApp Group Join Now

नहीं है कोई विशेष लागत

आजकल ऐसा कोई नहीं है जिसके घर किचन नहीं है इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको केवल खाना बनाने के हिसाब से राशन लेना होगा और 10 टिफिन पहले लेने होंगे. फिर डिमांड के हिसाब से और खरीद लें. बस एक आदमी आपको ऐसा रखना होगा जो कि खाने की डिलीवरी कर दें लेकिन आप चाहें तो खुद भी जा सकते हैं. इस बिजनेस में आपके पहले 10,000 रुपए अधितम लगेंगे.

ब्रांड बनाने पर खर्च करें पैसा

अगर आपका थोड़ा भी चलने लगे तो इस बढ़ाने के साथ ही इसकी ब्रांडिंग पर जरूर पैसे खर्च करें क्योंकि इससे आपको भविष्य के साथ ही वर्तमान में भी बहुत लाभ मिलेगा. फिर धीर से आप अपने किचन का एक नाम सोचकर उसे रजिस्टर करवाएं, उस नाम का डोमेन नेम लेकर वेबसाइट बना लें. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने किचन का पेज बनाएं. अपने ग्राहकों से खाने के फीडबैक और रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर करने को कहें. इससे व्यापार को एक अच्छी गति मिलती है.

ये भी पढ़ें: ट्रेन के डिब्बे पर क्यों लिखा होता है 1A, 2A, 2S, 3A और CC? जानें इसका असली मतलब

Tags

Share this story