Hydrogen Train: अब भारत में भी चलेगी बिना बिजली और तेल के ट्रेन, जानें कब और किस रूट से होगी शुरूआत?

 
Hydrogen Train: अब भारत में भी चलेगी बिना बिजली और तेल के ट्रेन, जानें कब और किस रूट से होगी शुरूआत?

Hydrogen Train: देश के ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railways) हाइड्रोजन ट्रेन चलाने जा रहा है. हाइड्रोजन ट्रेन 1950-60 दशक के ट्रेनों को रिप्लेस करेंगी. रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि हाइड्रोजन ट्रेन (Hydrogen Train) को शुरुआत में देश के अलग-अलग 8 रूटों पर चलाया जाएगा, जिसे दिसंबर 2023 तक शुरू किया जा सकता है. आइए जानते हैं यह हाइड्रोजन ट्रेन कौन-कौन से रूटों पर चलाई जाएंगी. 

वंदे मेट्रो के नाम से होगी Hydrogen Train 

सरकार ने हाइड्रोजन ट्रेन को लेकर एक खास प्लानिंग की है. सरकार ने Hydrogen for Heritage नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसके तहत इन ट्रेनों को हेरिटे्ज रूटों पर चलाया जाएगा. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwani Vaishnav) ने कहा कि इन ट्रेनों के चलने से देश ग्रीन एनर्जी की दिशा में और आगे बढ़ेगा. इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि नव-निर्मित हाइड्रोजन-संचालित ट्रेनों को वंदे मेट्रो कहा जाएगा. रेल मंत्री ने कहा, 'हम दिसंबर 2023 से धरोहर मार्गों पर हाइड्रोजन ट्रेन शुरू करेंगे. इसका मतलब यह होगा कि ये धरोहर मार्ग पूरी तरह से हरित हो जाएंगे.'

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

Hydrogen Train: अब भारत में भी चलेगी बिना बिजली और तेल के ट्रेन, जानें कब और किस रूट से होगी शुरूआत?

इन रूट्स पर चलेंगी हाइड्रोजन ट्रेन

हाइड्रोजन ट्रेन को माथेरान हिल, दार्जिलिंग हिमालयन, कालका शिमला, कांगड़ा घाटी, बिलमोरा वघई, महू पातालपानी, नीलगिरी माउंटेन रेलवे और मारवाड़-देवगढ़ मड़रिया पर चलाया जाएगा. बाद में दूसरे अन्य रूटों के लिए चलाया जाएगा. 

पीएम मोदी ने किया था मिशन का एलान

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2021 को औपचारिक रूप से अक्षय ऊर्जा से कार्बन मुक्त ईंधन पैदा करने की योजना में तेजी लाने के लिए एक राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन शुरू करने की घोषणा की थी और भारत के लिए ऊर्जा में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 2047 का लक्ष्य निर्धारित किया था।

https://twitter.com/AshwiniVaishnaw/status/1610670332251361280?s=20&t=_jORd2DPjggr-XhapSBdNw

Hydrogen Train का इतिहास

भारत ऐसा करने वाला पहला देश नहीं है. इससे पहले जर्मनी और चीन में यह ट्रेन चल रही है. जर्मनी में इस साल जुलाई में हाइड्रोजन ट्रेन चलाई गई थी. इसकी कुल अनुमानित कुल लागत 86 मिलियन डॉलर है. यह 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक बार में 1000 किमी चल सकती है. इसका 2018 में टेस्टिंग की गई थी. 

वहीं चीन ने भी हाल ही में एशिया की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन लॉन्च की है, जो एक बार टैंक फुल होने पर 600 किमी की दूरी तय करती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाइड्रोजन से चलने वाली इस ट्रेन की टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है. 

ये भी पढ़ें: Indian Railway Rules- अगर छूट गया है ट्रेन में आपका सामान तो ऐसे पाएं वापस, जानें पूरी प्रक्रिया

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story