ICICI Bank: इस बैंक ने किया एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा,जानिए आपको कितना मिलेगा फायदा

 
ICICI Bank: इस बैंक ने किया एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा,जानिए आपको कितना मिलेगा फायदा

किसी भी आम नागरिक के लिए सेविंग कितनी जरूरी है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है. वक्त बेवक्त यह सेविंग ही बड़ी मुसीबतों में संजीवनी बनकर मुसीबत से निकालती है। ऐसे में सभी अपनी जिंदगी में बीमा एफडी जैसे संसाधनों में निवेश करके बचत जरूर करते हैं।आपको बता दें कि बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD Rates) दरें भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति में बदलाव से निर्धारित होती हैं। जिसके चलते ICICI Bank ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला लिया है। बैंक की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आज से किए गए संशोधन के बाद में बैंक ने एक साल से लेकर 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली फिक्सड डिपॉजिट की दरों में इजाफा कर दिया है।इसमें आपको 2.75 फीसदी से लेकर 5.90 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिलेगा। बता दें बैंक की नई ब्याज दरें 19 अगस्त से लागू हो गई हैं। तो आइए चेक करें कि अब से आपको किस अवधि की एफडी पर कितने ब्याज का फायदा मिलेगा....

ICICI Bank की FD दरें

7 दिन से लेकर 29 दिन तक की एफडी पर - 2.75 फीसदी
30 दिन से 90 दिन तक की एफडी पर - 3.25 फीसदी
91 दिन से 184 दिन की एफडी पर - 3.75 फीसदी
185 दिन से एक साल से कम की एफडी पर - 4.65 फीसदी
1 साल से 389 दिन की एफडी पर - 5.50 फीसदी
389 दिन से < 15 महीने - 5.50 फीसदी
15 महीने से 2 साल तक की एफडी पर - 5.50 फीसदी
2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक की एफडी पर - 5.60 फीसदी
3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक की एफडी पर - 6.10 फीसदी
5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर - 5.90 फीसदी

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: SBI BANK- अब पैसे निकलवाने के लिए पड़ेगी इस नंबर की जरूरत,जानिए एसबीआई का नया नियम

Tags

Share this story