comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसICICI, HDFC और SBI में है आपका खाता तो ध्यान रखें ये बातें वरना हो सकता है नुकसान

ICICI, HDFC और SBI में है आपका खाता तो ध्यान रखें ये बातें वरना हो सकता है नुकसान

Published Date:

ATM transaction charges: एटीएम लेनदेन की सीमा अक्सर आपके खाते के प्रकार और आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे डेबिट कार्ड पर निर्भर करती है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियम के अनुसार, प्रत्येक बैंकों द्वारा एटीएम ट्रांसजेक्शन के लिए एक चार्ज लगाया जाता है. अगर आप एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई या एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं तो जानिए कितना चार्ज लगेगा और क्या है कैश ट्रांसजेक्शन लिमिट..

RBI का नियम क्या कहता है?

  1. एटीएम लेनदेन पर आरबीआई के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न में कहा गया है कि “बैंकों को अपने सेविंग्स बैंक अकाउंट होल्डर्स को एक महीने में कम से कम पांच फ्री ट्रांसजेक्शन की सुविधा दी जानी चाहिए, भले ही एटीएम का स्थान कुछ भी हो। किसी भी संख्या में नाॅन-कैश निकासी लेनदेन मुफ्त प्रदान किए जाएंगे।”
  2. छह मेट्रो शहर जैसे कि बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में एटीएम ने नियम अलग है। यहां बैंक सेविंग्स अकाउंट होल्टर्स को एक महीने में कम से कम तीन मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) प्रदान करेंगे।
  3. SBI ATM कैश ट्रांजेक्शन लिमिट और फीस

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, “आप नेशनल फाइनेंशियल स्विच से जुड़े अन्य बैंकों के 1.5 लाख से अधिक एटीएम पर भी लेनदेन कर सकते हैं। आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, आप 6 मेट्रो सेंटर (मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु) में 3 मुफ़्त ट्रांसजेक्शन के हकदार हैं। एक कैलेंडर माह में 5 मुफ़्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय) कर सकते हैं।” यह नियम केवल बचत बैंक खाताधारकों के लिए है.

पांच ट्रांसजेक्शन के बाद अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर 20 रुपये प्लस जीएसटी और एसबीआई एटीएम पर 10+जीएसटी लागू होगा. एसबीआई ने तय लीमिट से अधिक नाॅन-फाइनेंशियल ट्रांसजेक्शन के लिए अन्य बैंकों के एटीएम के लिए 8 रुपये प्लस जीएसटी और एसबीआई एटीएम के लिए 5 रुपये प्लस जीएसटी लगेगा। बैंक एटीएम और अन्य बैंक एटीएम दोनों में insufficient balance के कारण अस्वीकार किए गए लेनदेन के लिए एसबीआई ₹20 प्लस जीएसटी चार्ज करता है.

ICICI Bank ATM Transaction

आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, “अन्य बैंकों के एटीएम से कैश निकासी के लिए बैंकों ने प्रति लेनदेन ₹10,000/- की सीमा बनाए रखने का निर्णय लिया है. आपके द्वारा आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में किए गए पहले पांच लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों) निःशुल्क हैं. उसके बाद, आपको भुगतान करना पड़ेगा. वित्तीय लेनदेन के लिए 21 रुपये और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 8.50 चार्ज लगेगा. छह मेट्रो क्षेत्रों (मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद) में गैर-आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में हर महीने पहले तीन लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय) मुफ्त हैं. वहीं, इसके अलावा अन्य शहरों में पहले पांच लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय) फ्री हैं.

HDFC Bank ATM

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, “जारीकर्ता बैंक के एटीएम में उपयोग के लिए नकद निकासी की सीमा बैंक द्वारा कार्ड जारी होने पर निर्धारित की जाती है. अन्य बैंक के एटीएम से नकद निकासी के लिए, प्रति लेनदेन ₹10,000 की अधिकतम सीमा तय की गई है. एचडीएफसी बैंक के एटीएम में सेविंग्स और सैलरी अकाउंट के लिए प्रति माह 5 मुफ्त लेनदेन प्रदान करता है. मेट्रो एटीएम में 3 मुफ्त लेनदेन और अन्य बैंकों के लिए गैर-मेट्रो एटीएम में 5 मुफ्त लेनदेन. अगर आप मुफ्त लेनदेन की तय संख्या से कैश निकासी अधिक करते है तब एचडीएफसी बैंक 21 प्लस जीएसटी लेता है. वहीं, गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए, 8.50 रुपये प्लस जीएसटी लगता है.

ये भी पढ़ें : Paytm से अब घर बैठे पाएं 2 लाख रुपए का लोन, ऐसे करें अप्लाई

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Ram Navmi 2023: इस दिन जरूर करें ये उपाय, भगवान श्रीराम की होगी कृपा

Ram Navmi 2023: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि के...

Aaj ka rashifal: आज गुरुवार को किस पर होगी गुरु की कृपा, जानिए अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Noida: प्राइवेट बस की चपेट में आने से घायल हुए नाबालिग लड़के की इलाज के दौरान मौत, केस दर्ज

Noida:नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर 16 साल का एक नाबालिग...

Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका धमाकेदार पचासा, जानें जड़े कितने छक्के-चौके

Virat Kohli: भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

Gori Nagori ने सफेद सूट पहन बड़ी फुर्ती से मटकाई अपनी कमर, डांस देख पब्लिक में आई एनर्जी

हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) का डांस...