Aadhaar Card में लगी फोटो है खराब तो ऐसे करें चेंज, यहां जाने पूरा प्रोसेस

 
Aadhaar Card में लगी फोटो है खराब तो ऐसे करें चेंज, यहां जाने पूरा प्रोसेस

Aadhaar Card Update: भारत के नागरिक का मुख्य आधार उनका आधार कार्ड ही होता है. आधार कार्ड आज के समय में हर जगह लगाया जाता है क्योंकि ये मुख्य दस्तावेज है. बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या पैसा निकालना हो. अब हर जगह आधार कार्ड मांगा जाता है. ऐसे में आधार में कोई गलती की गुंजाइश भी नहीं होनी चाहिए.

बता दें कि इस पर लगी फोटो ज्यादातर लोगों की खराब होती है. वहीं अगर आप भी अपनी आधार कार्ड की गंदी सी फोटो को देखकर परेशान हो जाते हैं, तो घबराएं नहीं, क्योंकि हम आपके लिए आधार कार्ड की फोटो बदलने का पूरा प्रोसेस लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप आराम से अपने आधार की फोटो बदल सकते हैं, तो चलिए जानते हैं...

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

Aadhaar Card में लगी फोटो है खराब तो ऐसे करें चेंज, यहां जाने पूरा प्रोसेस

ऐसे अपडेट करें अपने Aadhaar Card की फोटो

1. आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा.

2. अब आपको आधार सेक्शन में जाकर आधार एनरोलमेंट फॉर्म अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करना पड़ेगा.

3. अब आपको फॉर्म भर कर परमानेंट एनरोलमेंट सेंटर में जमा करना पड़ेगा.

4. यहां आपकी बायोमैट्रिक डीटेल्स ली जाती है.

5. अब आपको प्रक्रिया पूरी करने के लिए 100 रुपये जमा करने पड़ते हैं.

6. ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी जिसमें यूआरएल दिया गया रहेगा.

7. इस यू आर एन का इस्तेमाल करके आप अपडेट्स देख सकते हैं.

8. इसके बाद आपके आधार की इमेज अपडेट कर दी जाती है.

ये भी पढ़ें: घर में आएगी क्लब जैसी फीलिंग! नए साल से पहले 399 रुपए में मंगाएं ये ‘Music Bulb’ और जमकर करें पार्टी

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story