Old coins: अगर आपके पास मौजूद है 5 और 10 रुपए का यह सिक्का, तो आप भी बन सकते हैं लखपति

old coin

Image credit: representative image

Old coins news update: अधिकतर लोगों को पुराने सिक्के जोड़कर रखने का शौक होता है. हालांकि पुराने सिक्के चलन से तो बाहर हो जाते हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें शौकिया तौर पर हमेशा संभाल कर रखते हैं. ऐसे में यदि आपके पास भी पुराने सिक्के मौजूद हैं, तो आप उन्हें बेचकर अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं. इसके लिए केवल आपको उन सिक्कों की ऑनलाइन बिक्री करनी होगी. हमारे आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे सिक्कों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको बेचकर आप लखपति बन सकते हैं.

इसके लिए आपके पास 5 और 10 रुपए के ऐसे सिक्के होने चाहिए, जिसमें माता वैष्णो रानी की तस्वीर, महारानी विक्टोरिया और ब्रिटिश के राजा जॉर्ज (5) की तस्वीर छपी होनी चाहिए. जिनको ऑनलाइन बेचकर आप घर बैठे ही लाखों रुपए कमा सकते हैं. आप इन सिक्कों को नीचे दी गई वेबसाइट्स पर सीधे बेच सकते हैं.

https://dir.indiamart.com/impcat/old-coins.html

http://www.indiancurrencies.com/

हालंकि इन वेबसाइट्स पर सिक्के बेचने के लिए आपको सबसे पहले इनपर रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद आप अपने उपरोक्त सिक्कों की ऑनलाइन तस्वीर डाल सकते हैं, इसके बाद आपके सिक्कों को लेने के लिए ग्राहकों की लंबी कतार लग सकती है. जिसके बाद आप भी पुराने सिक्कों को बेचकर पैसा कमा सकते हैं और लखपति बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- 5 रुपये का यह सिक्का देंगे तो बदले में मिलेंगे पाँच लाख रुपये

Exit mobile version