ATM Card का करते हैं यूज तो ध्यान रखें ये बातें वरना हो जाएगा अकाउंट खाली

 
ATM Card का करते हैं यूज तो ध्यान रखें ये बातें वरना हो जाएगा अकाउंट खाली

ATM Card: आजकल हम देखते हैं कि अधिकतर लोग नगदी निकासी के लिए अब बैंक कम जाते हैं . अब लोग बैंक की बजाय ATM से पैसे निकालते हैं. लेकिन कई बार अक्सर जल्दबाजी में कई लोगों की ओर से एटीएम से पैसे निकालते समय लापरवाही की जाती है, जिसका फायदा फ्रॉड करने की ताक में बैठे स्कैमर्स उठा लेते हैं और एक झटके में आपके अकाउंट को खाली कर देते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले हैं जिससे कोई अनजान व्यक्ति आपके खाते से पैसे न निकाल सके.

ATM Card के पिन को रखें गोपनीय

किसी भी एटीएम कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए पिन बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जब भी आप एटीएम से पैसे, मिनी स्टेटमेंट, पिन बदलने जाते हैं, तो एक बात पूरे तरह से पुख्ता कर लें कि आपको अलावा एटीएम में कोई और न हो. इसके साथ ही जब भी पिन दर्ज करें तो उसे छुपाकर रखें.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

ATM Card का करते हैं यूज तो ध्यान रखें ये बातें वरना हो जाएगा अकाउंट खाली

एटीएम कार्ड का खुद इस्तेमाल करें

कई बार देखा जाता है कि लोग एटीएम से पैसा न निकलने या फिर लेनदेन में कोई समस्या आने पर अपना एटीएम कार्ड और पिन दूसरों को दे देते हैं. यह स्कैमर्स के लिए सोने पर सुगाहा साबित होता है. यह कभी नहीं करना चाहिए. हमेशा अपने एटीएम कार्ड का खुद इस्तेमाल करें.

ATM Card स्लॉट को करें चेक

एटीएम में जाकर सबसे पहले आपको कार्ड स्लॉट को चेक करना चाहिए। अगर आपकी ओर से लेनदेन करने के लिए एटीएम कार्ड डालने पर स्लॉट में काफी मुश्किल से अंदर जा रहा है, तो आपको ऐसे एटीएम का इस्तेमाल करने बचना चाहिए. कई बार स्कैमर्स की ओर से क्लोनिंग डिवाइस लगाने के कारण ऐसा हो जाता है.

ATM Card का करते हैं यूज तो ध्यान रखें ये बातें वरना हो जाएगा अकाउंट खाली

समय समय पर बदलें एटीएम पिन

एटीएम पिन के कुछ अंतराल पर बदलते रहना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपके साथ एटीएम फ्रॉड होने की संभावना कम रहती है. एटीएम पिन को आपके जन्म की तारीख, गाड़ी का नंबर और समान अंकों में नंबर आदि से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: जनरल डिब्बों में यात्रियों की रहती है भारी भीड़,फिर भी रेलवे क्यों नहीं बढ़ाता ट्रेन के डिब्बे,जानें कारण

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story