Aadhar Card में करना है मोबाइल नंबर अपडेट तो आजमाएं ये तरीका, स्टेप बाय स्टेप जानें कैसे कर सकते हैं चेंज?

 
Aadhar Card में करना है मोबाइल नंबर अपडेट तो आजमाएं ये तरीका, स्टेप बाय स्टेप जानें कैसे कर सकते हैं चेंज?

Aadhar Card: आजकल कई सरकारी और निजी कामों में आधार कार्ड की जरूरत होती है. इतना ही नहीं कई जरूरी कागजों के साथ भी आधार कार्ड को लिंक करना अब अनिवार्य हो गया है. बता दें कि सरकार ने मोबाइल के साथ कई जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ आधार को लिंक करना अनिवार्य किया है.अगर आपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर नहीं करवाया है तो आइये जानें इसे रजिस्टर करने का तरीका .

Aadhar Card में करना है मोबाइल नंबर अपडेट तो आजमाएं ये तरीका, स्टेप बाय स्टेप जानें कैसे कर सकते हैं चेंज?
image credit: representetive image


ऑफलाइन तरीके से भी करा सकते है लिंक

  • आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के आउटलेट पर आधार कार्ड की अटेस्टेड कॉपी के साथ जाना होगा.
  • ऑपरेटर को अपना मोबाइल नंबर दें.
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइनल नंबर पर स्टोर एग्जीक्यूटिव एक OTP भेजेगा, इस OTP को वेरिफिकेशन के लिए आपको एग्जीक्यूटिव को देना होगा.
Aadhar Card में करना है मोबाइल नंबर अपडेट तो आजमाएं ये तरीका, स्टेप बाय स्टेप जानें कैसे कर सकते हैं चेंज?
Aadhar Card Center
  • इसके बाद एग्जीक्यूटिव आपके फिंगर प्रिंट लेगा, आपका टेलीकॉम ऑपरेटर आपको एक कंफर्मेशन SMS भेजेगा.
  • SMS का जवाब Y लिखकर भेजना होगा, ऐसा करते ही आपका e-KYC प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

ऑनलाइन ऐसे होगा Aadhar Card से मोबाइल नंबर लिंक

  • आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिसको लिंक करना है.
  • ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा. इस OTP को डालकर ‘Submit’ करें.
Aadhar Card में करना है मोबाइल नंबर अपडेट तो आजमाएं ये तरीका, स्टेप बाय स्टेप जानें कैसे कर सकते हैं चेंज?
Image Credits: pixabay
  • इसके बाद आपको 12 डिजिट का आधार नंबर भरना होगा.
  • टेलीकॉम ऑपरेटर आपको OTP के लिए एक SMS भेजेगा.
  • ई-KYC के लिए एक सहमति मैसेज भेजा जाएगा, आपको इस स्वीकृति देनी है और OTP को भर देना है.
  • आधार और मोबाइल लिंक को लेकर एक कंफर्मेशन मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा.

ये भी पढ़ें : सावधान : अगर इन Banks में हैं आपके अकाउंट, तो तुरंत पढ़ें ये ख़बर, नहीं तो हैकर कर सकते हैं कभी भी खाता साफ

Tags

Share this story