PAN Card Number में छिपी होती है आपसे जुड़ी अहम जानकारियां, जानें क्या होता है कार्ड पर लिखे कोड का मतलब?

 
PAN Card Number में छिपी होती है आपसे जुड़ी अहम जानकारियां, जानें क्या होता है कार्ड पर लिखे कोड का मतलब?

PAN Card Number: आज के समय में हर कोई PAN Card का इस्तेमाल करता है. दरअसल PAN कार्ड कई जगहों पर काम आता है. आप लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हों, या बैंक अकाउंट खोलने के लिए या FD/Mutual Fund में निवेश, PAN की जरूरत आपको हर जगह पड़ती है. लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि आप जो पैन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं उस पर लिखे 10 अंकों का क्या मतलब होता है. तो आइये जानते हैं आखिर इन 10 अंकों में छुपी हैं आपसे जुड़ी कौन सी जानकारियां.

क्या होता है PAN Card Number?

बता दें कि पैन कार्ड नंबर एक 10 डिजिट का खास नंबर होता है, जो लेमिनेटेड कार्ड के रूप में आता है. इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उन लोगों को इश्यू करता है, जो पैन कार्ड के लिए अर्जी देते हैं. वहीं पैन कार्ड बन जाने के बाद उस व्यक्ति के सारे फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन डिपार्टमेंट के पैन कार्ड से लिंक्‍ड हो जाते हैं. इनमें टैक्स पेमेंट, क्रेडिट कार्ड से होने वाले फाइनेंशियल लेन-देन सभी कुछ डिपार्टमेंट की निगरानी में रहते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

PAN Card Number में छिपी होती है आपसे जुड़ी अहम जानकारियां, जानें क्या होता है कार्ड पर लिखे कोड का मतलब?

पैन कार्ड पर लिखे कोड का क्या होता है मतलब

इस नंबर के पहले तीन डिजिट अंग्रेजी के लेटर्स होते हैं. यह AAA से लेकर ZZZ तक कोई भी लेटर हो सकता है. ताजा चल रही सीरीज के हिसाब से यह तय किया जाता है. यह नंबर डिपार्टमेंट अपने हिसाब से तय करता है.

पैन कार्ड नंबर का चौथा डिजिट भी अंग्रेजी का ही एक लेटर होता है. यह पैन कार्डधारी का स्टेटस बताता है. इसमें-

यह हो सकता है चौथा डिजिट...

  • P- एकल व्यक्ति
  • F- फर्म
  • C- कंपनी
  • A- AOP (एसोसिएशन ऑफ पर्सन)
  • T- ट्रस्ट
  • H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडिड फैमिली)
  • B- BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल)
  • L- लोकल
  • J- आर्टिफिशियल जुडिशियल पर्सन
  • G- गवर्नमेंट के लिए होता है

यह भी पढ़े: Saving Scheme: फायदा ही फायदा! पोस्ट ऑफ़िस की इस धांसू योजना में आप 5 साल के भीतर बनेंगे लखपति

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story