इस देश में अब एंप्लॉय को करना होगा सप्ताह में सिर्फ 4 दिन काम, सरकार ने किया ऐलान

 
इस देश में अब एंप्लॉय को करना होगा सप्ताह में सिर्फ 4 दिन काम, सरकार ने किया ऐलान

हर देश में कंपनियों द्वारा काम कराने के नियम अलग-अलग होते हैं. लेकिन अब एक ऐसा भी देश है जिसने अपने एंप्लॉय के लिए बहुत बड़ी राहत कर दी है. यानि कि एंप्लॉय को सप्ताह में केवल चार दिन ही काम करना होगा बाकि तीन वह जमकर आराम कर सकता है. इसको कानून को लेकर वहां की सरकार ने भी ऐलान कर दिया है.

दरअसल, इस देश का नाम बेल्जियम (Belgium) है. इस देश में लंबे समय से श्रम कानूनों में परिवर्तन करने को लेकर पिछले कई सालों से आवाज उठाई जा रही थी लेकिन अब यहां पर लेबर यूनियन (Labour Unions) और बिजनेस ग्रुप्स के बीच एक समझौता हुआ है जिसे लेबर मार्केट सुधारों की सीरीज के रूप में देखा जा रहा है. यहां की सरकार ने घोषणा कर बताया है कि अब एंप्लॉय सप्ताह में केवल चार दिन ही काम करेगा.

WhatsApp Group Join Now

एंप्लॉय को एक दिन में करना होगा साढ़े 9 घंटे काम

बेल्जियम में अब एंप्लॉय पांच दिन नहीं बल्कि सिर्फ चार दिन ही नौकरी पर आएंगे. यानि कि एंप्लॉय को अब 38 घंटे यानि एक दिन में साढ़े 9 घंटे तक काम करना पड़ेगा. नए कानून के अनुसार एंप्लॉय एक सप्ताह में अधिक घंटे काम भी कर सकते हैं. जिससे काम समय के साथ पूर्ण हो सके.

कानूून के मुताबिक एंप्लॉय को सप्ताह में चार दिन काम करना चाहता है तो इसके लिए उसे नियोक्ता से परमीशन लेनी होगी. साथ ही एंप्लॉय को कारण बताते हुए लिखित में भी देना पड़ेगा. वहीं द गार्जियन का कगना है कि साल 2015 और 2019 के बीच आइसलैंड में चार-दिवसीय कार्य सप्ताह का संचालन किया गया था तब से ही ये नियम देश की 85 प्रतिशत जनता को भा गया है.

Ukraine Vs Russia: भारत के लिए कितनी खतरनाक है यह जंग? जानें इससे जुड़ी कुछ अहम बातें!

https://youtu.be/iOeyx4uOSEw

ये भी पढ़ें: ब्राजील में बाढ़ व लैंडस्लाइड होने से मची तबाही, 94 की मौत और 400 से अधिक लोग हुए बेघर

Tags

Share this story