Footwear Market:भारत ने चीन को दी फिर मात, फुटवियर बाजार में हरियाणा के इस शहर ने मचाया धमाल

 
Footwear Market:भारत ने चीन को दी फिर मात, फुटवियर बाजार में हरियाणा के इस शहर ने मचाया धमाल

Footwear Market: भारत ने चीन को एक बार फिर मात दी है। हरियाणा के बहादुरगढ़ में बने जूते-चप्पल की इसमें बड़ी भूमिका है। वहां बने जूते-चप्पल अपनी बेहतर गुणवत्ता और कम कीमत के दम पर चीन निर्मित फुटवियर को भी मात दे रहे हैं। यही वजह है कि देश में चीन से फुटवियर आयात घटकर महज 5 फीसदी पर सिमट गया है, जो 10 साल पहले करीब 90 फीसदी हुआ करता था। आज दुनिया के 65 देशों में बहादुरगढ़ के पीयू जूते, चप्पल एवं सैंडल का निर्यात होता है।

70 फीसदी जूता कंपनियां अपने माल का निर्यात

निर्यात में भी बहादुरगढ़ का फुटवियर उद्योग पीछे नहीं है। यहां से हर साल करीब 3,000 करोड़ रुपये के. जूते-चप्पल निर्यात होते हैं। बहादुरगढ़ की 70 फीसदी जूता कंपनियां अपने माल का निर्यात करती हैं।

6,000 से ज्यादा औद्योगिक इकायां

6,000 से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों वाले बहादुरगढ़ में करीब 1,000 फुटवियर निर्माता हैं। यहां देश के पहले फुटवियर पार्क में ही 480 जूता उद्योग चलते हैं। जूतों की अपर सिलाई के साथ कई प्रकार के छोटे काम गली-कूचों और सूक्ष्म इकाइयों में होते हैं। एक्शन, रिलैक्सो, एरोबाक, एक्वालाइट, टुडे और सुमंगलम फुटवियर जैसे बड़े नाम भी बहादुरगढ़ की ही देन हैं।

WhatsApp Group Join Now

25,000 करोड़ टर्नओवर

करीब 25,000 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाला बहादुरगढ़ का फुटवियर उद्योग दुनियाभर के बाजारों में अपनी धाक रखता है। यहां एचएसआईआईडीसी की ओर से विकसित औद्योगिक क्षेत्र में ही करीब 20,000 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है।रोजगार मुहैया कराने में भी बहादुरगढ़ के फुटवियर उद्योग का बड़ा योगदान है। इन उद्योगों में 3 लाख से अधिक लोग काम करते हैं।

अलग से नहीं बनवाना पड़ता मोल्ड

बहादुरगढ़ फुटवियर एसोसिएशन के महासचिव सुभाष जग्गा ने बताया कि भारत, अफ्रीका और खाड़ी देशों के लोगों के पांव की बनावट एक जैसी है। इसलिए, बहादुरगढ़ के फुटवियर निर्माताओं को सही फिटिंग वाले बढ़िया जूते बनाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती। भारतीय उद्यमियों को लाखों करोड़ों रुपये खर्च करके अलग से मोल्ड नहीं बनवाने पड़ते, जिससे लागत घटती है। घरेलू बाजार के लिए बने माल का ही निर्यात कर दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें: Post Office Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में मिलता है किसी भी बैंक की FD से ज्यादा ब्याज,यहां जाने पूरी डिटेल

Tags

Share this story