Indian Currency: हो गए हैं नोट के कई टुकड़े तो ऐसे करें वापस, जानें करेंसी को लेकर आरबीआई के नियम

 
Indian Currency: हो गए हैं नोट के कई टुकड़े तो ऐसे करें वापस, जानें करेंसी को लेकर आरबीआई के नियम

Indian Currency: कई बार गर्मियों में आपकी जेब या वॉलेट में रखा हुआ कैश पसीने के कारण गिला हो जाता है. जिसके बाद बार-बार वॉलेट निकालने के चक्कर में वह नोट फट भी जाता है. वहीं काफी बार एटीएम (ATM) से पैसे निकालते समय भी हमें कटे-फटे या पुराने नोट मिल जाते हैं. ऐसे में आप परेशान हो जाते होंगे, परेशान होना लाज़मी भी हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप फटे हुए नोट को बदलवा सकते हैं....

RBI में दर्ज करवा सकते हैं शिकायत

अगर आपके पास भी कोई फटा हुआ नोट है तो आप भी अपने आस-पास के ही किसी नज़दीक सरकारी बैंक में जाकर कटे-फटे या पुराने नोट को बदल सकते हैं. लेकिन कोई भी बैंक वाला इसे बदलने से इंकार करता है, तो आप उसकी शिकायत भी RBI में दर्ज करा सकते हैं. जिससे उस बैंक के ऊपर कार्रवाई भी हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

Indian Currency को लेकर ये है RBI का नियम

आपको बता दें की कटे-फटे या पुराने नोट बदलने को लेकर भी कई तरह के नियम और शर्तें लागू होती है. जिसके बारे में आपको जानकारी होना भी जरूरी है. अगर आपके पास कोई ऐसा नोट है जिसके कई टुकड़े हो चुके है. तो उसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियम में अलग प्रक्रिया रखी है.यहां जानें नियम और शर्तें...

Indian Currency: हो गए हैं नोट के कई टुकड़े तो ऐसे करें वापस, जानें करेंसी को लेकर आरबीआई के नियम
Source- PixaBay
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कटे-फटे व पुराने नोटों को बदलने के लिए साल 2017 में एक संशोधित नियम जारी किया था. इस नियम के मुताबिक नोट की जितनी बुरी स्थिति है. उतनी उस नोट की कीमत कम हो जाएगी.
  • आप किसी नोट का 50% हिस्सा भी देकर बैंक से पैसे ले सकते हैं. लेकिन आपके पास इस तरह के नोटों की ज्यादा संख्या हैं, तो उसमें बैंक आपसे ट्रांजैक्शन चार्ज भी लेगा.
  • आप किसी भी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ब्रांच में जाकर इस प्रकार की नोट बदलवा सकते हैं। इसके अलावा आप RBI को नोट पोस्ट करके भी भेज सकते हैं। नोट पोस्ट करके भेजते समय आपको अपना नाम, अकाउंट नंबर,आईएफएससी कोड,ब्रांच का नाम के साथ भेजे जाने वाले नोट के बारे में भी जानकारी देना है।

यह भी पढ़े: Crypto Currency : केंद्र सरकार अब Crypto Currency पर नया टैक्स लगाने की तैयारी में, जाने क्या है प्लान

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story