Indian Currency: क्या नोट पर छपेगी लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर? महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने पर सरकार का संसंद में बड़ा बयान

 
Indian Currency: क्या नोट पर छपेगी लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर? महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने पर सरकार का संसंद में बड़ा बयान

 के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हाल ही में करेंसी नोट (Indian Currency) पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापने की मांग की थी. इस मांग को लेकर सरकार का संसद में जवाब सामने आया है. बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर करेंसी नोट से हटाने की किसी भी योजना से सरकार ने सिरे से इनकार कर दिया है. 

बता दें कि 1969 में महात्मा गांधी के 100वें जन्मदिन पर पहली बार करेंसी पर महात्मा गांधी की तस्वीर छापी गई. इसमें महात्मा गांधी को बैठे हुआ दिखाया गया था. पीछे सेवाग्राम आश्रम छपा था. 

लोकसभा में किया गया था सरकार से सवाल

लोकसभा में सरकार से सवाल किया गया था कि क्या भारती करेंसी नोट पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश  के फोटो समेत और भी फोटो लगाने की मांग को लेकर सरकार से क्या अनुरोध किया गया है? ऐसे में सरकार की इस मांग को लेकर क्या योजना है? इस सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने स्वीकार किया है सरकार से अनुरोध कर ये मांग की गई है.

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों से लेकर, प्रख्यात व्यक्तियों,  देवी और देवताओं और जानवरों की भी करेंसी नोट पर तस्वीर छापने की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि आरबीआई के एक्ट 1934 के सेक्शन 25 के तहत बैंक नोट के डिजाइन, फॉर्म और मटेरियल के इस्तेमाल को लेकर आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सिफारिश के बाद सरकार से मंजूरी लेनी पड़ती है जिसके बाद ही बदलाव संभव है.

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

Indian Currency: क्या नोट पर छपेगी लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर? महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने पर सरकार का संसंद में बड़ा बयान
credit- Pixa

Indian Currency को लेकर अरविंद केजरीवाल ने किया सवाल

दरअसल, अक्टूबर में अरविंद केजरीवाल ने भारतीय रुपये पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की फोटो लगाने की मांग की. उन्होंने आगे कहा कि नोट पर एक तरफ गांधीजी और दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश की फोटो होगी, तो इससे पूरे देश को उनका आशीवार्द मिलेगा. उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि लक्ष्मी जी को समृध्दि की देवी माना गया है, तो वहीं गणेश जी सभी विघ्न को दूर करते हैं. केजरीवाल ने इसी वजह से दोनों देवी-देवताओं की फोटो को नोट पर लगानी की बात कही. 

Indian Currency: क्या नोट पर छपेगी लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर? महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने पर सरकार का संसंद में बड़ा बयान
Image credits: Arvind Kejriwal/Twitter

गांधी जी की फोटो लगाने के पीछे ये था कारण

भारत में जब फोटो वाली नोट सामने आई तो आरबीआई ने बताया कि नोट पर फोटो इसलिए लगाया गया, ताकि उसकी कोई नक्ल ना कर सके. आमतौर पर नोटों पर किसी सिंबल या संकेतों को कॉपी किया जा सकता है, लेकिन इंसानी फोटो को कॉपी करना बेहद ही मुश्किल काम है.

अब सवाल उठता है कि गांधीजी ही क्यों? इस संबंध में आरबीआई ने बताया कि गांधीजी का इसलिए चयन किया गया, ताकि कोई वर्ग उनका विरोध नहीं कर सकता था. इसके अलावा देश को अंग्रेजों से आजाद कराने में अहम भूमिका रही. इसलिए निर्णय लिया गया कि गांधी जी की ही तस्वीर भारतीय नोटों पर लगेगी.

यह भी पढ़ें: PM Vya Vandan Yojana- बुढ़ापे में हो जाएगी मौज,बस करना होगा ये काम

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story