Indian Oil cuts Aviation Fuel Prices: जेट फ्यूल के कीमत में कटौती से हवाई जहाज में घूमना आसान हो सकता है

 
Indian Oil cuts Aviation Fuel Prices: जेट फ्यूल के कीमत में कटौती से हवाई जहाज में घूमना आसान हो सकता है

हवाई यात्रा हमारे सफर को आसान बनाती है। साथ ही हमारे वक्त को बचाती भी है|। हमारी चीजों को काफी आसान कर देती है ,तो यह जरूरी हो जाता है कि हवाई यात्रा टिकट आसानी से उपलब्ध हो सके।

16 दिसंबर गुरुवार को एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) के दाम घटा दिए जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि एयरलाइन कंपनियों द्वारा हवाई यात्रा टिकट की कीमत में भी कटौती आएगी। इससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिल सकती है।

एविएशन टर्बाइन फ्यूल ( जेट फ्यूल) की कीमत में कटौती इंडियन ऑयल द्वारा की जाने के बाद से ही देश के कई बड़े-बड़े शहरों में इसकी कीमतों में बदलाव देखा गया है। राजधानी Delhi में एटीएफ का दाम घटकर 74,022.41 प्रति किलोलीटर ,

वहीं मां काली के शहर कोलकाता में यह 78,215.01 रुपये प्रति किलोलीटर है। वहीं बॉलीवुड नगर मुंबई और चेन्नई में 72,448.20 रुपये ,76,197.80 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। यह सारी कीमतें गुरुवार 16 दिसंबर से ही लागू हुई है ।

WhatsApp Group Join Now

वैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर घरेलू एयरलाइनों के लिए एटीएफ की कीमत दिल्ली में 739.90 रुपये प्रति किलोलीटर ,कोलकाता में 778.87 रुपये प्रति किलोलीटर तथा मुंबई में 733.11 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 733.75 रुपये प्रति किलोलीटर तक कम कर दी गई है।

वैसे पिछले 1 साल में जेट फ्यूल की कीमत में 95.8 फीसदी तक की वृद्धि हुई है तथा अक्टूबर में तेल कंपनियों द्वारा 13. 8 फ़ीसदी तक की वृद्धि हुई थी|

https://youtu.be/C5JFPluQ02I

ये भी पढ़ें: SpiceJet लाई शानदार ऑफर, अब बिना ब्याज के EMI पर रुपये देकर इन शहरों में करें यात्रा, जानिए स्कीम

Tags

Share this story