comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसIRCTC luggage Rules: ट्रेन में सामान ढोने वाले हो जाएं सतर्क! अब रेलवे लगा देगा इतना जुर्माना

IRCTC luggage Rules: ट्रेन में सामान ढोने वाले हो जाएं सतर्क! अब रेलवे लगा देगा इतना जुर्माना

Published Date:

IRCTC luggage Rules: भारतीय रेलवे दशकों से अतिरिक्त सामान के साथ यात्रा करने वाले लोगों पर नरमी बरत रहा है, लेकिन अब उसने एक नई नीति की घोषणा की है, जिसमें कहा गया है कि हवाई यात्रा की तरह रेल यात्रियों को भी अतिरिक्त सामान ले जाने के लिए भुगतान करना होगा।

अगर सामान होगा ज्यादा, तो सफर का आनंद होगा आधा!

रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लोगों को ट्रेनों में जरूरत से ज्यादा सामान लेकर यात्रा न करने की सलाह दी है। मंत्रालय ने ट्वीट में कहा, ‘सामान ज्यादा तो सफर का मजा आधा! अधिक सामान लेकर ट्रेन से यात्रा न करें। अतिरिक्त सामान होने की स्थिति में, पार्सल कार्यालय में जाकर लगेज बुक करें।’

अतिरिक्त शुल्क के कितना सामान ले जाने की अनुमति है?

एसी प्रथम श्रेणी में, 70 किलोग्राम तक मुफ्त में अनुमति दी जाती है, और एसी 2-टियर के लिए यह सीमा 50 किलोग्राम है। एसी 3-टियर स्लीपर, एसी चेयर कार और स्लीपर क्लास में 40 किलो तक सामान ले जाने की अनुमति है। दूसरी श्रेणी के लिए यह सीमा 25 किलोग्राम तक है। सामान के लिए न्यूनतम शुल्क 30 रुपये है। 70-80 किलोग्राम तक अतिरिक्त सामान ले जाने के लिए यात्रियों को अब अपना सामान बुक कराना होगा और अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें: Amazon Festival Sale धमाकेदार ऑफर में पाइये सस्ती वाशिंग मशीन, जानें कितनी मिलेगी छूट

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...