comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसIndian Railway: रेलवे जारी करता है कई प्रकार की वेटिंग लिस्ट, झंझट से बचने के लिए करें इस ऐप का इस्तेमाल

Indian Railway: रेलवे जारी करता है कई प्रकार की वेटिंग लिस्ट, झंझट से बचने के लिए करें इस ऐप का इस्तेमाल

Published Date:

Indian Railway: जब किसी यात्री को वेटिंग टिकट मिलता है तो उन्हें बेसब्री से इसके कन्फर्म होने का इंतजार रहता है. वेटिंग लिस्ट (Waiting list) कई प्रकार की होती हैं. किस वेटिंग लिस्ट में टिकट कंफर्म होने की कितनी संभावना होती है, इसकी जानकारी अक्सर लोगों को नहीं होती है.बता दें कि रेलवे करीब 7 तरह के वेटिंग टिकट जारी करता है, जिसमें से कुछ जल्‍दी कन्‍फर्म हो जाते हैं तो कुछ टिकट पर रिजर्वेशन कन्‍फर्म होने में समय लग जाता है.

इन सातों वेटिंग टिकट की अपनी खूबियां और खामियां भी हैं.आज हम आपको वेटिंग लिस्ट के अलग-अलग प्रकारों के बारे में बताएं. आप यहां जानेंगे किस वेटिंग लिस्ट में टिकट कंफर्म होने की संभावना अधिक रहती है.इसके अलावा इस आर्टीकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे कंफर्म टिकट पा सकते हैं और वेटिंग लिस्ट के झंझट से छुटकारा पा सकते है…

रेलवे जारी करता है 7 प्रकार की वेटिंग लिस्ट

वेटिंग लिस्ट (WL) (Indian Railway )

जब आप टिकट बुक कराते हो, तो बहुत बार WL कोड लिखा हुआ आता है। इसका मतलब होता है वेटिंग लिस्ट (Waiting List)। यह वेटिंग लिस्ट का सबसे आम कोड होता है. यहां आपका टिकट कंफर्म होने की संभावना सबसे अधिक होती है. उदाहरण के लिए अगर टिकट में GNWL 7/WL 6 लिखा हुआ है, तो इसका अर्थ है कि आपकी वेटिंग लिस्ट 6 है. मतलब आपका टिकट उस स्थिति में कंफर्म होगा, जब आपके पहले टिकट बुक करने वाले 6 यात्री अपना टिकट कैंसिल करा दें.

IRCTC

पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (PQWL)

टिकट पर लिखे इस कोड का मतलब होता है पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (Pooled Quota Waiting List). जब किसी लंबी दूरी की ट्रेन में बीच के किन्हीं दो स्टेशनों के बीच यात्रा की जाती है, तो वेटिंग टिकट PQWL में डाल दिया जाता है. यहां किसी भी स्टेशन पर कंफर्म टिकट यदि रद्द होती है, तो पीक्यूडब्ल्यूएल वाले यात्री का टिकट कंफर्म हो जाता है.

RAC (Indian Railway)

आरएसी कोड का मतलब होता है, रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (Reservation Against Cancelation) आरएसी में दो पैसेंजर को एक ही बर्थ पर यात्रा करने की अनुमति दी जाती है. इसके बाद जिन यात्रियों का टिकट कंफर्म होता है और वे यात्रा नहीं करते, तो उनकी बर्थ आरएसी के तौर पर दूसरे यात्रियों को दे दी जाती है.

Indian Railway

रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट (RSWL)

कई बार टिकट पर RSWL कोड लिखा होता है. इसका मतलब है रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट (Road Side Waiting List)। जब टिकट ट्रेन के शुरू होने वाले स्टेशनों से रोड साइड स्टेशन या उसके पास पड़ने वाले स्टेशनों के लिए बुक कराया जाता है, तो यह कोड आता है.इस तरह के वेटिंग टिकट में कन्फर्म होने की संभावना काफी कम रहती है.

रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट (RLWL)

रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट (Remote Location Waiting List) के कंफर्म होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. यह छोटे स्टेशनों का बर्थ का कोटा होता है. इन इंटरमीडिएट स्टेशनों पर वेटिंग टिकट को RLWL कोड दिया जाता है.

तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (TQWL)

यह तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (Tatkal Quota Waiting List) होती है. तत्काल में टिकट बुकिंग करने पर यदि नाम वेटिंग लिस्ट मे आता है, तो यह कोड दिखाई देता है. इसके कंफर्म होने की संभावना काफी कम होती है.

नो शीट बर्थ (NOSB) (Indian Railway )

रेलवे 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से चाइल्ड फेयर लेता है, लेकिन उन्हें सीट अलॉट नहीं होती है. ऐसे में पीएनआर स्टेट्स में NOSB कोड दिखाई देता देता है.

इस ऐप से मिलेगी कंफर्म टिकट

कई बार जनरल कोटा से कंफर्म टिकट मिलना बहुत ही मुश्किल होता है. ऐसे में हम सभी तत्काल कोटा के जरिये कन्फर्म टिकट बुक करते हैं. IRCTC ने एक अलग ऐप Confirm tatkal शुरू किया है. इसके माध्यम से आप आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.यह ऐप आप Google Play Store या IRCTC ऐप के जरिये भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस नए ऐप से चुटकियों में टिकट बुक हो जाती है.

Indian Railway

हम आपको ऐसी टिप्स दे रहे हैं जिसके माध्यम से आपका टिकट पहले बुक हो जाएगा. इस ऐप के जरिये आप आप किसी भी रूट पर चलने वाली ट्रेनों में Today, Tomorrow और Day After के लिए तत्काल कोटा के तहत उपलब्ध सीटों का विवरण आसानी से प्राप्त कर उसे बुक कर सकते हैं. यानी, आपको अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर उपलब्ध सीट खोजने की जरूरत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: Indian Railways- टिकट लेते वक्त ध्यान रखें ये बातें वरना हो सकता है आपका नुकसान, जानें क्या है भारतीय रेलवे के ट्रैवल रूल्स

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

DA Hike: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, DA चार फीसदी बढ़ाया! 47 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

Dearness Allowance: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  केंद्र को महंगाई भत्तेकी...

Samsung Galaxy F14: 6,000mAh बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी एफ14, जानें कीमत

Samsung Galaxy F14: सैमसंग ने अपना लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी...