Indian Railway: ट्रेनों की छत पर क्यों लगे होते हैं ये गोल ढक्कन, जानें रोचक वजह

 
Indian Railway: ट्रेनों की छत पर क्यों लगे होते हैं ये गोल ढक्कन, जानें रोचक वजह

Indian Railway: भारतीय रेलवे भारत की लाइफ लाइन मानी जाती है. लगभग 2 करोड़ लोग इससे प्रतिदिन सफर करते हैं. रेलवे में मौजूद सुविधाओं व उससे जुड़ी चीजों के बारे में आप जानते होंगे लेकिन क्या आप रेल के आखिरी डब्बे के पीछे क्रॉस के निशान और डब्बे के ऊपर बने बॉक्स के बारे में जानते हैं.

ट्रेन के डब्बे के ऊपर बनी गोल आकृति

हम सबने रेलवे ब्रिज के ऊपर खड़ा होकर ये अवश्य देखा होगा कि ट्रेन के डब्बों के ऊपर गोल आकृति बनी होती है जो ढक्कन की तरह होती है। अगर आप भी नहीं जानते हैं ये बात की ट्रेन कोच पर ऊपर ये गोल आकृति या ढक्कन क्या है और इसे क्यों बनाया गया है तो हमारा यह लेख अवश्य पढ़ें.आज की हमारी इस कहानी में आप यह विस्तृत जानकारी लेंगे कि ट्रेन की छत पर ये गोल ढक्कन क्यों लगा रहता है.

WhatsApp Group Join Now

Indian Railway:

Indian Railway: ट्रेनों की छत पर क्यों लगे होते हैं ये गोल ढक्कन, जानें रोचक वजह
Source- Pixabay

गर्मी बाहर निकलने के लिए लगा होता है ढक्कन

रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन कोच की छत पर जो गोल आकृति या फिर गोल ढक्कन लगी रहती है उसे रूफ वेंटिलेटर (Roof Ventilator) कहा जाता है. जब ट्रेन में यात्रियों की संख्या ज्यादा हो जाती है तो अधिक गर्मी या उमस से लोगों का हाल बुरा होने लगता है। इसी भाप गर्मी को बाहर निकालने के लिए ट्रेन की छत पर गोल आकार के ढक्कन लगाए जाते हैं ताकि गर्मी बाहर निकले एवं हवा अंदर प्रवेश कर सके.

लगी होती हैं कोच के ऊपर जालियां भी

हम सबने ये भी देखा होगा कि कोच में हमें अंदर की तरफ जालियां लगी हुई होती हैं. जिससे होकर गैस पास करती है.इन जालियों में छिद्र होते हैं जिससे हवा बाहर निकलता है. हम इस बात से अवगत हैं कि गर्म हवा हमेशा हीं ऊपर की तरफ उठा करती है. इन्ही समस्याओं के निवारण के लिए आपको ट्रेन कोच के अंदर छतों पर छिद्र वाली प्लेटें लगी होती हैं.

ना जाए बारिश का पानी अंदर

इन सारी समस्याओं का सामना रेलवे यात्रियों को ना हो इसलिए छत पर गोल दक्कन एवं ट्रेन के अंदर छत पर जालियां लगी होती हैं. ये जाली और प्लेट सिर्फ इतना ही मदद नहीं करते बल्कि बारिश के मौसम में भी सहायक है. बारिश की पानी ट्रेन में छत से होकर ना आए इसलिए ये लगी होती हैं.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन यात्रियों को रेलवे ने दी बड़ी राहत,शुरू की ये सुविधा,किराए में होगी बचत

Tags

Share this story