Indian Railways: रेलवे का बड़ा फैसला, वेट‍िंग वालों को अब इन ट्रेनों में हमेशा म‍िलेगी कंफर्म ट‍िकट, देखें लिस्ट

 
Indian Railways: रेलवे का बड़ा फैसला, वेट‍िंग वालों को अब इन ट्रेनों में हमेशा म‍िलेगी कंफर्म ट‍िकट, देखें लिस्ट

Indian Railways: भारत के अधिकतर लोग लंबे, आरामदायक और किफायती सफर के लिए हमेशा ट्रेन का विकल्प चुनते है.लेकिन कभी कभी आपको वेटिंग में टिकट होने से परेशानी उठानी पड़ती है.इसलिए यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए उत्‍तर पश्च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से बड़ा फैसला ल‍िया है. रेलवे ने ट्रेनों में वेट‍िंग ल‍िस्‍ट को कम करने के ल‍िए 21 जोड़ी ट्रेनों में स्‍थाई कोच जोड़ने का फैसला ल‍िया है.

इसमें थर्ड एसी के अलावा सेकेंड एसी और द्व‍ितीय कुर्सीयान के कोच की व्‍यवस्‍था की जा रही है. इससे राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, हर‍ियाणा, द‍िल्ली, उत्‍तर प्रदेश, ब‍िहार, वेस्‍ट बंगाल, महाराष्‍ट्र, असम, ओड‍िसा जैसे राज्‍यों का सफर करने वाले यात्र‍ियों को टिकट लेने में परेशानी नहीं होगी.

WhatsApp Group Join Now

उत्तर पश्चिम रेलवे प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण इस पर जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ने लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए ये फैसला लिया है. आइए देखते हैं किन ट्रेनों में एक्स्ट्रा क जोड़े जा रहे हैं.

Indian Railways: रेलवे का बड़ा फैसला, वेट‍िंग वालों को अब इन ट्रेनों में हमेशा म‍िलेगी कंफर्म ट‍िकट, देखें लिस्ट
image credit: wikimedia

ये है ट्रेनों की लिस्ट

1. गाड़ी संख्या 19601/19602: उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से दिनांक 04.06.22 से एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 06.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्‍तरी की गई है.

2. गाड़ी संख्या 20971/20972: उदयपुर सिटी -शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से दिनांक 04.06.22 से एवं शालीमार से दिनांक 05.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्‍तरी की गई है.

गाड़ी संख्या 12996/12995: अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस में अजमेर से दिनांक 02.06.22 से एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्‍तरी की गई है.

4. गाड़ी संख्या 19615/19616: उदयुपर सिटी-कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से दिनांक 06.06.22 से एवं कामाख्या से दिनांक 09.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्‍तरी की गई है.

5. गाड़ी संख्या 12991/12992: उदयुपर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में दिनांक 01.06.22 से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया है.
गाड़ी संख्या 19608/19607: मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से दिनांक 06.06.22 से एवं कोलकाता से दिनांक 09.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया है.

7. गाड़ी संख्या 19715/19716: जयपुर-गोमतीनगर (लखनऊ) -जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से दिनांक 01.06.22 से एवं गोमतीनगर से दिनांक 02.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया है.

8. गाड़ी संख्या 14801/14802: जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से दिनांक 01.06.22 से एवं इंदौर से दिनांक 04.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया है.

9. गाड़ी संख्या 12465/12466: इंदौर-जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में इंदौर से दिनांक 02.06.22 से एवं जोधपुर से दिनांक 03.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया है.

10. गाड़ी संख्या 14806/14805: बाडमेर-यशवन्तपुर-बाडमेर एक्सप्रेस में बाडमेर से दिनांक 02.06.22 से एवं यशवन्तपुर से दिनांक 06.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया है.

11. गाड़ी संख्या 12495/12496: बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 02.06.22 से एवं कोलकाता से दिनांक 03.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया है.

12. गाड़ी संख्या 20471/20472: बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 05.06.22 से एवं पुरी से दिनांक 08.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया है.

13. गाड़ी संख्या 22473/22474: बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 06.06.22 से एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 07.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया है.

14. गाड़ी संख्या 12489/12490: बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 04.06.22 से एवं दादर से दिनांक 05.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया है.

15. गाड़ी संख्या 22475/22476: हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस में हिसार से दिनांक 01.06.22 से एवं कोयम्बटूर से दिनांक 04.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया है.

16. गाड़ी संख्या 12486/12485: श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से दिनांक 04.06.22 से एवं नान्देड से दिनांक 06.06.22 से 02 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया है.

17. गाड़ी संख्या 12440/12439: श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से दिनांक 03.06.22 से एवं नान्देड से दिनांक 05.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया है.

18. गाड़ी संख्या 14724/14723: भिवानी-कानपुर-भिवानी एक्सप्रेस में भिवानी से दिनांक 01.06.22 से एवं कानपुर से दिनांक 02.06.22 से 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया है.

19. गाड़ी संख्या 22977/22978: जयपुर-जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस में दिनांक 01.06.22 से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया है.

20. गाड़ी संख्या 12065/12066: अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर एक्सप्रेस में दिनांक 01.06.22 से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया है.

21. गाड़ी संख्या 22987/22988: अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस में दिनांक 01.06.22 से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया है.

ये भी पढ़ें: एक से अधिक बैंक खाता रखना फायदा करेगा या नुकसान, देखें पूरी जानकारी

Tags

Share this story