Indian Railways: मौका-मौका! भारतीय रेल के साथ करें बिजनेस, हर महीने होगी डबल कमाई

 
Indian Railways: मौका-मौका! भारतीय रेल के साथ करें बिजनेस, हर महीने होगी डबल कमाई

Indian Railways: हर महीने डबल कमाई होने लगे तो आपको कैसा लगेगा. निश्चित ही अच्छा महसूस होगा. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह से आप भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC के साथ साझा व्यापार कर सकते है. जिसमें आपको एक महीने डबल पैसा भी मिलेगा, एवं किसी प्रकार की कोई लगाम भी खिची जाएगी.

भारतीय रेल (Indian Rail) के साथ मिलकर के एक महीने के हजारों रुपए कमा सकते हैं. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC ट्रेन बुकिंग सहित और भी कई अन्य तरह की सुविधाएँ उपलब्ध करवाती है. इस योजना में जुड़ने के लिए आपको टिकट एजेंट (Ticket Agent) के तौर पर काम करना होता है. आपको ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की टिकट बुक करनी होगी.

WhatsApp Group Join Now

ऑनलाइन टिकट काटने (Online Ticket Booking) के लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा और एजेंट बनने के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद वेबसाइट पर पंजीकृत हो जाएंगे. टिकट एजेंट (Ticket Booking Agent) बनने के बाद आप यात्रियों के लिए बिना एसी कोच (AC Coach) के टिकट बुक करते हैं.

तो एक टिकट पर आपको ₹20 का कमीशन मिलेगा और एसी टिकट बुक करने पर एक टिकट का ₹40 कमीशन एजेंट को जाएगा. इसमें आप बिना किसी लिमिटेंशन के टिकट बुकिंग कर सकते हैं. रेलवे में एक एजेंट के रूप में आप घरेलू (Domestic Flight) एवं अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट (International Flight) की टिकट भी बुक कर सकते हैं.

अगर आप भी भारतीय रेलवे (Indian Railway) के टिकट एजेंट (Ticket Agent) बनना चाहते हैं और IRCTC के साथ जुड़ कर बिज़नेस करना चाहते हैं. तो आपको IRCTC को 1 साल के लिए 3999 रुपए की फीस देनी होगी. 2 साल के लिए आपको 6999 रुपए की फीस देनी होगी. जिसके तहत आप डबल कमाई कर सकते है.

यह भी पढ़े: Indian Railway: भारतीय रेल का आ गया ऐसा रूल कि बिना वजह TTE नहीं करेगा परेशान, तुरंत जान लें अपने फायदे की बात

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story