Indian Railways: सुविधा, सुरक्षा और स्पीड! रेलवे को लेकर बजट में ये घोषणाएं कर सकती है वित्तमंत्री

 
Indian Railways: सुविधा, सुरक्षा और स्पीड! रेलवे को लेकर बजट में ये घोषणाएं कर सकती है वित्तमंत्री

Indian Railways: देश के हर तबके और हर जिले तक पहुंच बनाने वाली एक ही चीज है ट्रेन और सरकार इस बार के बजट में रेलवे को बड़ा तवज्‍जो दे सकती है. रेलवे पिछले कुछ साल में बहुत तेजी से बदला है और इसे लगातार इम्‍प्रूव किया जा रहा है.मोदी सरकार आज सुबह जब अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी तो उसकी मंशा ‘एक साधे सब सधे’ के साथ पूरे देश को साधने की होगी. आइए जानते हैं बजट में रेलवे को लेकर क्या हो सकता है..

Indian Railways पर खर्च हो सकता है बजट का 20 फीसदी हिस्सा

बजट एक्‍सपर्ट का कहना है कि इस बार रेलवे को बड़ी राशि मिलने की उम्‍मीद है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्‍फ्रा पर खर्च बढ़ाने के लिए बजट का 20 फीसदी हिस्‍सा अकेले रेलवे को दिया जा सकता है. चालू वित्‍तवर्ष के बजट में रेलवे को 1,40,367 करोड़ रुपये दिए गए थे.

WhatsApp Group Join Now
Indian Railways: सुविधा, सुरक्षा और स्पीड! रेलवे को लेकर बजट में ये घोषणाएं कर सकती है वित्तमंत्री

रेलवे को विस्‍तार देने के लिए जाहिर है कि इन्‍फ्रा पर बहुत ज्‍यादा खर्च करना पड़ेगा. फ्रेट कॉरिडोर के लिए बिजली की खपत भी बढ़ानी होगी, क्‍योंकि लंबी दूरी की मालगाडि़यों को तेल पर चलाना घाटे का सौदा होगा. यानी रेलवे के लिए बिजली के इन्‍फ्रा को भी तैयार करना होगा. एल्‍युमीनियम के कोच बनाने पर भी ज्‍यादा फोकस हो सकता है, क्‍योंकि यह लोहे के कोच से काफी हल्‍के होते हैं और ज्‍यादा वजन भी सह सकते हैं. इन्‍फ्रा पर इस बार 20 फीसदी तक पैसा बढ़ाने की मांग की गई है.

एक्सपर्ट मानते हैं कि जी20 की अध्यक्षता कर रहा भारत ग्रीन एनर्जी के ज्यादा इस्तेमाल पर जोर देने के मकसद से इसे रेलवे क्षेत्र में भी गंभीरता से लागू करने की दिशा में सोचेगा. ऐसे में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए वित्त मंत्री के भाषण में क्लीन एनर्जी और हाइड्रोजन पावर ट्रेनों से जुड़ी अहम घोषणाएं हो सकती है.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: खुशखबरी! अब रेलवे की तत्काल टिकट बुक करना हुआ और भी आसान, ऐसे करें बुक

Tags

Share this story