Indian Railways: ये है भारत की सबसे Fastest Train, जानें इस ट्रेन का पूरा इतिहास

 
Indian Railways: ये है भारत की सबसे Fastest Train, जानें इस ट्रेन का पूरा इतिहास

Indian Railways: ट्रेन (Train) को भारत की लाइफलाइन माना जाता है. भारत में लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए लोग आज भी ट्रेन के सफर को प्राथमिकता देते हैं.ये सफर सुरक्षित और आनंददायक तो होता ही है साथ में अन्य माध्यमों से की गई यात्रा के मुकाबले सस्ती होती है. भारत में एक से बढ़ कर एक स्पीड में चलने वाली ट्रेन हैं. बुलट ट्रेन भी देश में जल्द ही चलने लगेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं, कि भारत में सबसे तेज ट्रेन कौनसी है?

ये है Indian Railways की सबसे तेज ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत देश में 15 फरवरी 2019 के देश के प्रधानमंत्री मोदी ने की थी. यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चलती है. वंदे भारत ट्रेन की औसत गति 100 किमी प्रति घंटे की है, जो कि शताब्दी और राजधानी ट्रेनों सहित किसी भी तेज गति से चलने वाली ट्रेनों की तुलना में अधिक है.

WhatsApp Group Join Now
Indian Railways: ये है भारत की सबसे Fastest Train, जानें इस ट्रेन का पूरा इतिहास

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी कोच स्वचालित दरवाजों, जीपीएस-आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली, मनोरंजन के उद्देश्य से ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई और आरामदायक सीटों से लैस हैं. एक्जीक्यूटिव क्लास में रोटेटिंग चेयर होती है और ट्रेन में सुरक्षा बढ़ाने और रेलवे ट्रैक पर दुर्घटनाओं को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : IRCTC Tatkal Ticket: अब ट्रेन की तत्काल टिकट चुटकियों में होगी बुक, तुरंत मिलेगी कंफर्म सीट, करना होगा ये काम

Tags

Share this story